इंडियन नेवी में पहली बार सेलर के रूप में शामिल होंगी महिलाएं, नौसेना प्रमुख ने की घोषणा

नौसेना प्रमुख ने कहा कि अग्निवीरों के पहले बैच की सूचना पहले ही मिल चुकी है, लगभग 3000 अग्निवीरों नेवी में शामिल हो गए हैं, जिनमें से लगभग 341 महिलाएं हैं. इन महिलाओं को नेवी में सेलर के रूप में भी शामिल किया जा रहा है.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:22 AM IST

नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार ने शनिवार को नेवी डे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए इंडियन नेवी में हो रहे बदलावों के बारे में बताया. उन्होंने अग्निपथ स्कीम को नौसेना के आधुनिकीकरण की दिशा में बड़ा कदम बताते हुए कहा कि नौसेना में करीब 3000 अग्निवीर आ चुके हैं, इनमें से 341 महिलाएं हैं और पहली बार नेवी में महिला नाविकों को शामिल किया जा रहा है. 

Advertisement

नौसेना प्रमुख ने कहा कि अग्निवीरों के पहले बैच की सूचना पहले ही मिल चुकी है, लगभग 3000 अग्निवीरों नेवी में शामिल हो गए हैं, जिनमें से लगभग 341 महिलाएं हैं. अगले साल हम महिला अधिकारियों को सभी शाखाओं में शामिल करने पर विचार कर रहे हैं, न कि केवल 7-8 शाखाओं में, जो आज तक सीमित हैं.  

सेलर के पद पर तैनात होंगी महिलाएं

एडमिरल ने कहा कि यह पहली बार है जब महिलाओं को रैंक में शामिल किया जा रहा है. हम महिलाओं को अलग से शामिल नहीं कर रहे हैं. उन्हें उनके पुरुष समकक्षों की तरह ही शामिल किया जा रहा है. यह चयन का एक समान तरीका है. वे समान परीक्षणों से गुजरते हैं. आर. हरिकुमार ने कहा कि नौसेना लिंग तटस्थ बल बनना चाहती है, जो व्यक्ति की क्षमता को देखती है. 

Advertisement

महिलाओं को मिलेगी सभी तरह की ट्रेनिंग

नौसेना प्रमुख ने कहा कि महिलाओं को जहाजों, एयरबेस और विमानों पर तैनात किया जाएगा. हर तरह की ट्रेनिंग दी जाएगी, जैसे कि जनरल सेलर को दी जाती है. उनकी ट्रेनिंग में किसी भी तरह का कोई अंतर नहीं आएगा. हम एक लैंगिक-तटस्थ बल बनने की ओर देख रहे हैं जहां हम केवल व्यक्ति की क्षमता को देखते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement