भारत में सस्ती हो जाएगी मेडिकल की पढ़ाई? नेशनल मेडिकल कमीशन ने लिया बड़ा फैसला

मेडिकल की पढ़ाई को सस्ता करने के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन ने बड़ा फैसला किया है. अब से प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की पचास फीसदी सीटें ऐसी रहेंगी जहां पर छात्रों से सिर्फ उतनी फीस ली जाएगी, जितनी उस राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेज द्वारा चार्ज की जाती है.

Advertisement
नेशनल मेडिकल कमीशन ने लिया बड़ा फैसला नेशनल मेडिकल कमीशन ने लिया बड़ा फैसला

पॉलोमी साहा

  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST
  • 2019 में कमेटी का गठन हुआ था
  • नए फीस फ्रेमवर्क पर चल रहा था मंथन

भारत में मेडिकल की पढ़ाई काफी महंगी रहती है, कई गरीब तबके से आए छात्र इस वजह से डॉक्टर बनने से भी वंचित रह जाते हैं. लेकिन इस आभाव को दूर करने के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन ने बड़ा फैसला लिया है. कहा गया है कि अब प्राइवेट और डीम्ड विश्वविद्यालयों में पचास फीसदी सीटें ऐसी रहेंगी जहां पर छात्रों से सिर्फ उतनी फीस ली जाएगी जो उस राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेज द्वारा चार्ज की जाती है.

Advertisement

अब इस फैसले के साथ ये भी स्पष्ट कर दिया गया है कि इस पहल का फायदा सबसे पहले उन्हें मिलेगा जिन्होंने सरकारी कोटे की सीटें हासिल की हैं. ये भी बताया गया है कि अगर किसी कॉलेज में सरकारी कोटे की सीटें 50 फीसदी से कम हैं, तो वहां पर मेरिट के आधार पर भी छात्रों को मौका दिया जा सकता है और उन्हें कम फीस का लाभ दिया जा सकता है.

वैसे ये वो मांग है जो लंबे समय से मेडिकल के छात्र कर रहे थे. लगातार कहा जा रहा था कि मेडिकल कॉलेजों की फीस में कटौती की जाए, कोरोना काल के दौरान तो ये मांग और तेज कर दी गई थी. अब नेशनल मेडिकल कमीशन ने उस मांग पर सहमति जता दी है. एक ऐसा फ्रेमवर्क तैयार किया गया है, जिस वजह से जरूरतमंद छात्रों को कम फीस में भी मेडिकल की शिक्षा मिल पाएगी.

Advertisement

अब जानकारी के लिए बता दें कि इस फैसले पर काम तो तीन साल पहले ही शुरू कर दिया गया था. दरअसल 2019 में एक एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया गया था. उस कमेटी का यही काम था कि उन्हें MBBS और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स की फीस पर मंथन करना था. फिर लोगों की राय लेनी थी और एक ऐसा फ्रेमवर्क तैयार करना था जिससे सभी को समान अवसर मिल सकें. अब उस ओर नेशनल मेडिकल कमीशन ने बड़ा कदम बढ़ा दिया है. इस फैसले की विस्तृत जानकारी नेशनल मेडिकल कमीशन की साइट पर भी मिल सकती है. वहां पर विस्तार से हर पहलू के बारे में बताया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement