प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत कर ली है. बीते दिन रविवार को शपथ लेने वाले मंत्रियों के बीच सोमवार को मंत्रालयों का बंटवारा भी कर दिया गया है. मोदी सरकार में इस बार पीएम मोदी समेत 72 मंत्री बनाए गए हैं, जो उनके अब तक के कार्यकाल का सबसे मंत्रिमंडल है. खास बात है कि कई ऐसे मंत्रालय हैं, जिनमें यथास्थिति बरकरार है.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी कोर टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. सीसीएस यानी कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी में शामिल चार बड़े मंत्रालयों (गृह, रक्षा, वित्त और विदेश मामले) में मंत्रियों को रिपीट किया गया है. मसलन, अमित शाह ही गृह मंत्री होंगे. राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री, निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री और एस जयशंकर को ही विदेश मंत्री बनाया गया है. यह कमेटी देश के सुरक्षा संबंधी मामलों पर फैसले लेती है.
इन मंत्रालयों में नहीं बदला गया मंत्री
मोदी कैबिनेट में ऐसे 11 मंत्रालय हैं, जिनका मंत्री नहीं बदला गया है. मसलन, सीसीएस के अलावा, वाणिज्य मंत्रालय, रेल और आईटी मंत्रालय, पेट्रोलियम मंत्रालय, जहाजरानी, पर्यावरण, सामाजिक न्याय मंत्रालयों में पिछले मंत्रियों को ही रिपीट किया गया है. देखें पूरी लिस्ट...
किन मंत्रियों को किया गया रिपीट?
aajtak.in