13 मौतें, 2 लापता, 2 की हालत गंभीर... प्रत्यक्षदर्शी बोला- स्टंट कर रहा था स्पीड बोट ड्राइवर, मुंबई हादसे की एक-एक डिटेल

गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा केव जा रही नीलकमल नाम की नौका को शाम 3.55 बजे नेवी की एक स्पीड बोट ने टक्कर मार दी, जिसके बाद यह नौका पलट गई. इस घटना के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई. भारतीय नौसेना, तटरक्षक बल और पुलिस ने एयरक्राफ्ट और चार हेलिकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया.

Advertisement
मुंबई नौका हादसा मुंबई नौका हादसा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

मुंबई में बुधवार शाम गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा के बीच चलने वाली एक फेरी को नेवी की स्पीड बोट ने टक्कर मार दी. इस घटना में अब तक 13 लोगों की मौत हुई है जबकि 115 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. दो लोग लापता हैं तो दो की हालत बेहद गंभीर है. 

गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा केव जा रही नीलकमल नाम की नौका को शाम 3.55 बजे नेवी की एक स्पीड बोट ने टक्कर मार दी, जिसके बाद यह नौका पलट गई. इस घटना के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई. भारतीय नौसेना, तटरक्षक बल और पुलिस ने एयरक्राफ्ट और चार हेलिकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया.

Advertisement

इस बीच नेवी एक प्रवक्ता ने बताया कि मुंबई हार्बर में भारतीय नौसेना की स्पीड बोट का इंजन ट्रायल चल रहा था कि तभी इंजन में गड़बड़ी की वजह से चालक का बोट से नियंत्रण हट गया, जिसकी वजह से यह घटना हुई.

क्या है प्रत्यक्षदर्शियों का कहना?

इस घटना का गवाह बन चुके अन्य नौकाओं के चालकों का कहना है कि उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी इस तरह की भयावह घटना नहीं देखी. मुंबई पोर्ट ट्रस्ट पायलट बोट के ड्राइवर आरिफ ने बताया कि जब हम वहां पहुंचे तो स्थिति बहुत त्रासद थी और अफरा-तफरी मची हुई थी. लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे. कुछ लोग रो रहे थे. हमने महिलाओं और बच्चों को सबसे पहले बचाना शुरू किया.

एक अन्य टूरिस्ट बोट के चालक इकबाल ने बताया कि जब नीलकमल बोट एलिफेंटा केव के लिए रवाना हुई तो उसके 25 से 30 मिनट बाद मुझे लगा कि उस नौका का एक्सिडेंट हो गया है. हम सबसे पहले वहां पहुंचने वालों में थे. नाव पलट गई थी और पानी में बह रहे लोग मदद के लिए हाथ हिला रहे थे. 

Advertisement

नौका में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे 

सूत्रों का कहना है कि जो बोट पलट गई थी, उसमें 80 लोगों के बैठने की क्षमता थी लेकिन उसमें जरूरत से ज्यादा लोगों को बैठाया गया था. इस घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था. नौसेना का कहना है कि तटरक्षक बल और मरीन पुलिस के मदद से हमने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. इस ऑपरेशन में नौसेना के चार हेलिकॉप्टर, 11 जह, एक तटरक्षक नौका और तीन मरीन पुलिस बोट शामिल थे. 

यह भी पढ़ें: मुंबई नेवी बोट क्रैश में स्पीड बोट के ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज, हादसे में 13 मौतें, 99 किए गए रेस्क्यू

उन्होंने बताया कि लोगों को लोगों को बचाकर उन्हें पास के अस्पतालों में शिफ्ट कराया गया. इस हादसे में बाल-बाल बचे मुंबई के 22 साल के सर्वाइवर नाथूराम चौधरी की शिकायत के आधार पर इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई.

ऐसा लगा स्टंट कर रहा है स्पीड बोट का चालक

वहीं, राजस्थान के जालौर के रहने वाले श्रवण कुमार ने इस हादसे का वीडियो बनाया है. श्रवण ने बताया कि नेवी की स्पीड बोट स्टंट कर रही थी. हमें ये देखकर शक हुआ, इसलिए वीडियो बनाना शुरू किया. कुछ ही पलों में बोट ने हमारी फेरी को टक्कर मार दी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. पुलिस ने इस मामले में नौसेना के स्पीड बोट चालक और अन्य जिम्मेदार लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(1), 125(a)(b), 282, 324(3)(5) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement