चौके-छक्के लगाते नजर आएंगे मंत्री-सांसद, एक टीम में होंगे अनुराग ठाकुर-हुड्डा जैसे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी

संसद में चल रही आरपार की लड़ाई के बीच सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्य विपक्षी सदस्यों के साथ मैदान पर एक टीम के रूप में खेलते हुए नजर आएंगे. स्पीकर 11 बनाम चेयरमैन 11 के दो टीमों के रूप में 15 दिसंबर को ये सांसद नेशनल स्टेडियम में साथ मिलकर क्रिकेट खेलेंगे.

Advertisement
अनुराग ठाकुर और मनोज तिवारी इस बार भी क्रिकेट मैच खेलते नजर आएंगे (फाइल फोटो) अनुराग ठाकुर और मनोज तिवारी इस बार भी क्रिकेट मैच खेलते नजर आएंगे (फाइल फोटो)

मौसमी सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

संसद में चल रही तीखी बहस के बीच तमाम दलों के सांसद अब क्रिकेट के मैदान पर चौके-छक्के मारते हुए और विकेट लेते हुए नजर आएंगे. दरअसल सांसदों के लिए रविवार का दिन बेहद खास रहने वाला है, क्योंकि 15 दिसंबर को ये सांसद नेशनल स्टेडियम में साथ मिलकर क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे.

सभी राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी नशा विरोधी और टीबी मुक्त भारत अभियान के बैनर तले निचले सदन (लोकसभा) बनाम उच्च सदन (राज्यसभा) के बीच हो रहे क्रिकेट मैच में अपना जौहर दिखाते हुए नजर आएंगे. अनुराग ठाकुर ने पुष्टि की कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव से भी संपर्क किया जाएगा और वे निचले सदन की टीम 11 में शामिल हो सकते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: संसद में संविधान पर चर्चा, लोकसभा में 14 दिसंबर को पीएम मोदी देंगे जवाब

एक टीम में मिलकर खेलेंगे सांसद

 इसका मतलब है कि संसद में चल रही आरपार की लड़ाई के बीच सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्य विपक्षी सदस्यों के साथ मैदान पर एक टीम के रूप में खेलेंगे. संसद में इस विषय पर काफी चर्चा हो रही है और इस क्रिकेट मैच के आयोजन के पीछे पूर्व केंद्रीय मंत्री और क्रिकेट प्रेमी अनुराग ठाकुर का दिमाग है.

यह सभी सांसदों के लिए खुला निमंत्रण है और राहुल गांधी भी इस टीम में शामिल हो सकते हैं. सांसदों में उन सांसदों की मांग सबसे ज्यादा हो रही है जो पूर्व में क्रिकेटर रहे हैं.  यूसुफ पठान निचले सदन में टीम का हिस्सा होंगे.

अध्यक्ष 11 की संभावित टीम (निचला सदन)

Advertisement

अनुराग ठाकुर (भाजपा)
किरण रिजिजू (कानून मंत्री)
कमलेश पासवान (ग्रामीण विकास राज्य मंत्री)
मनोज तिवारी (भाजपा)
गौरव गोगोई (कांग्रेस)
दीपेंद्र हुड्डा बीजेपी (कांग्रेस)
यूसुफ पठान (टीएमसी)

स्पीकर 11 की संभावित टीम

जयंत चौधरी (रालोद) संभावित कप्तान
मिलिंद देवड़ा (भाजपा)
संजय झा (जेडीयू)
शक्तिसिंह गोहिल (कांग्रेस)
राघव चड्ढा (आप)
डेरेक ओ ब्रायन (टीएमसी)
नीरज शेखर (भाजपा)

इस मैच का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष करेंगे और यह सुबह 9:30 बजे नेशनल स्टेडियम में शुरू होगा.

यह भी पढ़ें: संसद की लड़ाई सोरोस पर आई... क्या विपक्ष के अडानी मुद्दे की काट BJP ने खोज ली है?

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement