रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान के तहत कुल मिलाकर 34,38,955 यात्रियों ने विमान में यात्रा की. ये अपडेट 7 नवम्बर तक का है. ये विमान सेवा भारत सरकार की ओर से शुरू की गई थी. जिसमें सरकार ने लक्ष्य रखा है कि आम नागरिक भी उड़ सके. वही सरकार ने 123 एयरपोर्ट, हैलीपैड, वाटर एयरडोम की भी एक सूची जारी की है, जोकि इस साल अपग्रेड हुए. वंदेभारत मिशन में अब तक 2,17,000 फ्लाइट चलीं, 1 करोड़ 80 लाख यात्री से यात्री आए. ये जानकारी केंद्रीय मंत्री वी के सिंह ने सोमवार को राज्य सभा में दी.
वंदेभारत मिशन के तहत भारत सरकार ने अब तक 2,17,000 फ्लाइट चलाईं हैं. वहीं 1 करोड़ 83 लाख से ज्यादा यात्री वंदे भारत मिशन के तहत भारत आए. कोरोना काल में भारत सरकार ने वंदेभारत मिशन के के तहत कई फ्लाइट चलाईं थी. जिससे विदेशों में फंसे कई यात्री भारत आए थे. मिनिस्ट्री ऑफ एविएशन से जो जानकारी आई है, उसमें ये डाटा सामने आया है. हालांकि इस ऑपेरशन किराया यात्रियों की जेब से ही गया था.
क्या है उड़ान योजना (What Is UDAN)
देश का आम नागरिक उड़े, इस योजना को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने क्षेत्रीय कनेक्टिविटी (RCS) के तहत 2016 में शुरू किया था. इसका उद्देश्य था कि क्षेत्रीय विमानन बाजार में विकास हो सके. भारत सरकार ने इसी योजना के तहत 21 अक्टूबर को उड़ान दिवस भी घोषित किया है. इस योजना के तहत साल 2020-21 में 123 airports/helipads/Water Aerodrome अपग्रेड किए गए.
aajtak.in