जून की भीषण गर्मी के बीच लोगों को मॉनसून की बारिश का इंतजार है. देश के कई राज्यों में मॉनसून की बारिश हो रही है तो वहीं, उत्तर भारत के राज्यों में मॉनसून की दस्तक का इंतजार है. हालांकि, कुछ राज्यों में बिना मॉनसून के ही भारी बारिश देखने को मिल रही है. चक्रवात बिपरजॉय के असर से देश के कई राज्यों में मौसम बदला है. चक्रवात के चलते राजस्थान, गुजरात में भारी बारिश से जन-जीवन प्रभावित हुआ है. वहीं, देश की राजधानी नई दिल्ली में भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. मध्य प्रदेश में भी बिपरजॉय के असर से बारिश देखने को मिली है.
मॉनसून पर क्या है अपडेट?
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी और ओडिशा के तटीय भागों में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसी के चलते 23 जून को इन इलाकों में चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र बन सकता है. वहीं, 24 जून को कम दबाव के क्षेत्र के लिए परिस्थितियां अनुकूल रह सकती हैं. कम दबाव का ये क्षेत्र देश के मध्य भागों, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश को जल्द कवर कर सकता है. वहीं, महीने के आखिरी में ये मौसम प्रणाली राजस्थान और गुजरात पहुंच जाएगी. इस कारण धीमी गति से आगे बढ़ रहा मॉनसून रफ्तार पकड़ सकता है और समय सीमा करो पूरा करते हुए मध्य और पश्चिमी भागों को कवर करेगा.
दिल्ली में आज भी बारिश, राजस्थान में बरसात ने तोड़ा 105 साल का रिकॉर्ड, जानें देशभर का मौसम
नीचे मैप में देखें अब तक कितना बरसा मॉनसून
धीमी रही है मॉनसून की रफ्तार
स्काईमेट की मानें तो इस बार मॉनसून की गति और तीव्रता धीमी रही है. आमतौर पर मॉनसून को अबतक ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, बिहार और झारखंड के कई हिस्सों को कवर कर लेना चाहिए था. वही्ं, 20 जून तक इसे उत्तर प्रदेश, गुजरात और उत्तराखंड पहुंचना चाहिए था. हालांकि, ऐसा अभी हुआ नहीं है.
हीटवेव के बीच बिहार के लिए गुडन्यूज, मॉनसून की एंट्री, बारिश पर IMD ने दिया ये अपडेट
मुंबई और आसपास के इलाके में कब आगे बढ़ेगा मॉनसून
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो 26 और 27 जून के आसपास मुंबई सहित कोंकण के अधिकांश हिस्सों में मॉनसून के आगे बढ़ने की संभावना है. कोंकण और दक्षिण तटीय गुजरात में उस दौरान भारी बारिश होने की संभावना है. बता दें, ओडिशा, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगाना राज्यों में अब तक 80% से 90% तक बारिश की कमी है.
बिहार में कब पहुंचेगा मॉनसून?
भीषण गर्मी की मार झेल रहे बिहार के लिए मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है. मौसम विभाग ने इस हफ्ते के अंत तक मॉनसून के आगमन की भविष्यवाणी की है. हालांकि, बिहार में प्री-मॉनसून की बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत तो जरूर है.
aajtak.in