कहीं कार बही तो कहीं बह गया रेलवे ट्रैक, Videos में देखें उत्तराखंड से राजस्थान तक बारिश का रौद्र रूप

उत्तराखंड के विकासनगर में काटा पत्थर के पास कार बह गई. नरोखाले में अचानक जलसैलाब आ गया. इस दौरान एक कार ड्राइवर ने पानी की लहरों को हल्के में लिया, जिसके चलते भारी भरकम कार सैलाब में फंस गई और तिनके की तरह बहने लगी.

Advertisement
Monsoon mayhem Monsoon mayhem

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:31 AM IST

उत्तराखंड के विकासनगर में लैंडस्लाइड की भयावह तस्वीरें सामने आई हैं. कालसी-चकराता रोड पर पहले से ही मलबा हटाने का काम चल रहा था, तभी पहाड़ पर हलचल हुई. पहले कुछ पत्थर गिरे फिर मानो मलबे का सैलाब सा आ गया. दोनों तरफ गाडियों को समय रहते रोक दिया गया. हालांकि काफी देर तक पहाड़ से पत्थर गिरते रहे.

इसके अलावा उत्तराखंड के विकासनगर में काटा पत्थर के पास कार बह गई. नरोखाले में अचानक जलसैलाब आ गया. इस दौरान एक कार ड्राइवर ने पानी की लहरों को हल्के में लिया, जिसके चलते भारी भरकम कार सैलाब में फंस गई और तिनके की तरह बहने लगी. रोड से बहते हुए कार सड़क के नीचे अटकी गई, जिस कारण एक बड़ा हादसा टल गया. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने बमुश्किल कार चालक को सुरक्षित बाहर निकाला.

Advertisement

राजस्थान पर बादलों का पहाड़ टूट पड़ा है. राज्य के 13 जिलों में मूसलाधार बरसात ने जिंदगी पर मानो फुलस्टॉप लगा दिया हो. अलवर, कोटा, चित्तौड़गढ़, पाली, भरतपुर जैसे जिलों में हालात ज्यादा खराब हैं. पाली मारवाड़ क्षेत्र में तेज बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं.

उत्तर प्रदेश में संगम नगरी प्रयागराज में गंगा नदी उफान पर है. गंगा का पानी बड़े हनुमान मंदिर के गर्भगृह तक पहुंच गया है. जैसे ही लेटे हनुमानजी के मंदिर में गंगाजी का प्रवेश हुआ भक्तों ने जयकारा लगाना शुरू कर दिया. हनुमान मंदिर में गंगा प्रवेश को शुभ माना जाता है.

ऐसी मान्यता है कि गंगा हनुमान को स्नान कराने के लिए आती है और स्नान के बाद हनुमान विश्राम करते हैं. मंदिर में गंगा के प्रवेश पर विशेष पूजा की गई, सुंदरकांड औऱ हनुमान चीलासा का भी पाठ हुआ.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement