Monsoon 2022: इस महीने जमकर बरसेंगे बदरा, मॉनसून पर मौसम विभाग ने सुनाई ये गुड न्यूज

Weather Forecast: मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य या फिर सामान्य से कम रह सकता है. पूर्व और उत्तर पूर्व के कुछ हिस्सों, मध्य भारत और उत्तर पश्चिम भारत के कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है. वहीं, सितंबर महीने में देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है.

Advertisement
Monsoon 2022 Monsoon 2022

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST

Monsoon in September 2022: देशभर के ज्यादातर राज्यों में मॉनसून सीजन की बरसात हो रही है. मौसम विभाग (IMD) ने सितंबर महीने में मॉनसून के दौरान बारिश की गतिविधियों को लेकर भविष्यवाणी की है. IMD ने गुड न्यूज देते हुए अनुमान जताया है कि सितंबर महीने में देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. सिर्फ पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों और पूर्व एवं उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से कम बारिश हो सकती है. 

Advertisement

मौसम विभाग ने सितंबर महीने के लिए पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि इस महीने मासिक वर्षा सामान्य से अधिक होने की संभावना है. उधर, ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य या फिर सामान्य से कम रह सकता है. पूमर्व और उत्तर पूर्व के कुछ हिस्सों, मध्य भारत और उत्तर पश्चिम भारत के कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है. 

मौसम विभाग ने बताया है कि इस समय भूमध्यरेखीय प्रशांत क्षेत्र में ला नीना की स्थिति बनी हुई है. अनुमान है कि इस साल के अंत तक ला नीना की स्थिति बनी रहेगी. इस समय हिंद महासागर में नकारात्मक आईओडी स्थितियां बन रही हैं. बता दें कि साल 2021 से मौसम विभाग ने साउथवेस्ट मॉनसून का पूर्वानुमान जारी करने के लिए एक नई रणनीति के तहत काम कर रहा है. यह रणनीति मल्टी-मॉडल एनसेंबल आधारित पूर्वानुमान प्रणाली पर आधारित है. 

Advertisement

यूपी समेत कई राज्यों में आज बारिश की संभावना
कई राज्यों में इन दिनों रोजाना बारिश हो रही है. skymetweather के अनुसार, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, यूपी, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक आदि के कुछ हिस्सों में आज बारिश होगी. इसके अलावा, केरल, तमिलनाडु के कुछ इलाकों में हल्की बरसात की संभावना है. गोवा, अंडमान की बात करें तो यहां भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. छत्तीसगढ़, झारखंड, गुजरात आदि राज्यों के कुछ इलाकों में बरसात होने की संभावना है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement