मेघालय में कांग्रेस को बड़ा झटका, 5 विधायक BJP के समर्थन वाले गठबंधन MDA में हुए शामिल

कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) ने औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा को समर्थन का पत्र दिया है. कांग्रेस विधायकों ने अपने पत्र में कहा है कि एमडीए सरकार में शामिल होने का फैसला किया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • शिलांग,
  • 09 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:45 AM IST
  • नेशनल पीपुल्स पार्टी नीत एमडीए का BJP समर्थन कर रही है
  • शुरुआत में कांग्रेस के पास थे 17 विधायक

मेघायल में बड़ा राजनीतिक उल्टफेर हुआ है. कांग्रेस को झटका देते हुए पार्टी के 5 विधायक बीजेपी के गठबंधन वाले मेघालय जनतांत्रिक गठबंधन (MDA) में शामिल हो गए हैं. MDA राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार है. कांग्रेस छोड़कर पार्टी में आए पांच विधायकों में सीएलपी नेता अंपारीन लिंगदोह, मायरलबोर्न सिएम, मोहेंड्रो रापसांग, किम्फा मारबानियांग और पीटी सॉकमी शामिल हैं.

कांग्रेस का साथ छोड़ने के बाद विधायक अंपारीन लिंगदोह ने पार्टी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'हमें धोखा मिला जिस कारण से हमने ये कदम उठाया है. हम इन पांचों विधायक को बचा रहे हैं, क्योंकि हम ऐसा नहीं करेंगे तो हम मुसीबत में पड़ेंगे. जनता ने हमें जीत दिलाई है.'

Advertisement

मंगलवार को पांचों विधायकों ने मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा को एक सिग्नेचर किया हुआ खत सौंपा है. मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस राजनीतिक दलों का एक गठबंधन है, जिसने 2003 के विधानसभा चुनाव के बाद मेघालय में सरकार बनाई थी. उस वक्त इसकी अध्यक्षता भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने की थी.

लिंगदेह ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटोज
कांग्रेस विधायकों का बीजेपी गठबंधन वाली पार्टी में शामिल होने के बाद लिंगदोह अपने सोशल मीडिया पर इसकी फोटो शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेघालय कांग्रेस के पांच विधायकों ने राज्य के लोगों खासतौर पर हमारे निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों के हित में मेघालय जनतांत्रिक गठबंधन प्रशासन में शामिल होने का फैसला किया है.'

चुनाव में कांग्रेस के पास थे 17 विधायक
उल्लेखनीय है कि पिछले साल पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा सहित 12 विधायक कांग्रेस छोड़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे. इसके बाद मेघालय विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या पांच रह गई थी, जबकि शुरुआत में विपक्षी पार्टी के सदन में 17 सदस्य थे.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement