भीषण लू से सिर्फ मई महीने में गई 46 लोगों की जान, तापमान ने तोड़ा रिकॉर्ड

एनसीडीसी (National Centre for Disease Control) की ओर से जारी किए गए लू से मरने वालों के आंकड़े 1 मार्च 2024 हैं. सिर्फ मई में ही 46 लोगों की लू से मौत हो गई क्योंकि मध्य, पूर्वी और उत्तरी भारत के कई हिस्से पिछले कई दिनों से हीटवेव से झुलस रहे हैं. 

Advertisement
Heatwave (Photo/PTI) Heatwave (Photo/PTI)

मिलन शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2024,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

देशभर में भीषण गर्मी जानलेवा साबित हो रही है. आंकड़े बताते हैं कि 1 मार्च 2024 से अब तक गर्मी के कारण 56 लोग जान गंवा चुके हैं. इसमें 46 लोगों की मौत सिर्फ मई में हुई है. हालांकि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में गर्मी के कम होने की भविष्यवाणी की है. 

एनसीडीसी (National Centre for Disease Control) की ओर से जारी किए गए लू से मरने वालों के आंकड़े 1 मार्च 2024 हैं. सिर्फ मई में ही 46 लोगों की लू से मौत हो गई क्योंकि मध्य, पूर्वी और उत्तरी भारत के कई हिस्से पिछले कई दिनों से हीटवेव से झुलस रहे हैं. 

Advertisement

50 डिग्री को पार कर गया तापमान

देश के कई हिस्सों में औसत तापमान 46 से 50 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है जबकि कई इलाकों में यह 50 डिग्री को भी पार कर गया है. राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, पूर्वी मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 45-48 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है.

मौसम विभाग ने आज के लिए पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखंड की कुछ जगहों, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश की कुछ जगहों, पूर्वी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गंभीर लू की भविष्यवाणी की है.

दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान

सात दिनों के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहने, कुछ जगहों पर लू चलने की संभावना है. आज (शनिवार को) तेज हवाओं (गति 30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ बहुत हल्की बारिश और धूल भरी आंधी चल सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 4-5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में बारिश की संभावना है.

Advertisement

तापमान में गिरावट के आसार

आईएमडी ने अपने हालिया बुलेटिन में कहा, 'अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. अगले तीन दिनों के दौरान पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement