माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सर्वर में आई गड़बड़ी का असर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है. हवाई यात्राओं पर इसका सबसे बुरा प्रभाव देखने को मिला है. भारत ही नहीं पूरी दुनिया में फ्लाइट सर्विस प्रभावित हुई हैं. देश में भी कई जगह विमान सेवाएं ठप हो गई हैं या देरी से चल रही हैं. सोशल मीडिया पर भी यात्री इसको लेकर अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं. कई एयरपोर्ट्स पर मैन्युअली बोर्डिंग पास दिए जा रहे हैं. आइए जानते हैं कि आखिर किन हवाईअड्डों पर फ्लाइट कैंसिल हुई हैं या देरी से चल रही हैं.
आईजीआई टर्मिनल-3 पर ये फ्लाइट्स हुई कैंसिल
6E 5023- रांची
AI 403- राजकोट
6E 5046- देहरादून (देरी से चलेगी)
कोलकाता एयरपोर्ट का जानें माहौल
कोलकाता एयरपोर्ट पर 14 उड़ानों को कैंसिल किया गया है. जबकि 11 आने वाली फ्लाइट को भी कैंसिल कर दिया गया है. एयरपोर्ट पर 29 आने वाली फ्लाइट्स की देरी को लेकर जानकारी दी गई है, जबकि कोलकाता एयरपोर्ट पर 40 उड़ानें देरी से होंगी. उधर, हैदराबाद के शमशाबाद एयरपोर्ट पर भी इस खामी के चलते 35 फ्लाइट्स कैंसिल की गई हैं.
चेन्नई एयरपोर्ट का हाल जानें
चेन्नई एयरपोर्ट पर आने वाली 10 उड़ानों और 11 उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है. जबकि एयरपोर्ट पर आने वाली 12 उड़ाने और एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली 20 फ्लाइट्स में देरी की जानकारी दी गई है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली से लंदन, मुंबई से न्यूयॉर्क तक... जानें माइक्रोसॉफ्ट के ठप सर्वर से कहां आईं कैसी मुश्किलें
चेक इन में हो रही समस्या
इस समस्या को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे उड़ान की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन या ग्राउंड हेल्प डेस्क से संपर्क में बनें रहें. उन्होंने कहा कि वह समस्या का समाधान तलाश रहे हैं और यात्रियों की हर संभव मदद कर रहे हैं.
एयरपोर्ट पर चेक इन को लेकर समस्या देखी जा सकती है.सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं,जिसमें देखा जा सकता है कि चेक इन के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल नहीं हो रहा है बल्कि मैनुअली चेक इन कराया जा रहा है. एयरपोर्ट पर यात्रियों की लंबी कतार देखने को मिल रही है. सोशल मीडिया पर भी लोग पोस्ट के जरिए अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं.
aajtak.in