गोली मार पत्नी की ली जान, फिर खुद पी लिया एसिड, जानें क्या है मामला?

एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और रबर प्रोसेसिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एसिड को पीकर अपनी जान दे दी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • मंगलुरु,
  • 18 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

मंगलुरु के नेल्लुर केमराजे गांव के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और रबर प्रोसेसिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एसिड को पीकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने बताया कि रामचंद्र गौड़ा ने शुक्रवार रात अपनी पत्नी विनोदा कुमारी की हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, बाद में उसने रबर एसिड पी लिया और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई.

Advertisement

शराब पीने की लत थी
बताया जाता है कि गौड़ा को शराब पीने की लत थी और रात में नशे में धुत होकर अपने माता-पिता, पत्नी और बेटे सहित अपने परिवार के सदस्यों से अक्सर झगड़ा करता था. कोडिमाजालू निवासी उसके बेटे प्रशांत एस आर (26) ने खुलासा किया कि उसके पिता शुक्रवार को बहुत ज्यादा शराब पीकर घर लौटे और अपने माता-पिता और पत्नी के साथ गाली-गलौज करने लगे.

पत्नी को गोली मारी और एसिड पी लिया
यह झगड़ा तब और बढ़ गया जब गौड़ा अपने घर के निर्माणाधीन रसोई में घुस गया और अपनी पत्नी से तीखी बहस करने लगा. गुस्से में आकर उसने अपनी पत्नी को बंदूक से गोली मार दी. घटना के बाद गौड़ा ने एसिड पी लिया और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई.

Advertisement

दक्षिण कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक एन यतीश के अनुसार, सुल्लिया पुलिस ने हत्या और शस्त्र अधिनियम के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है. आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement