जिम में वर्कआउट करते 20 वर्षीय शख्स की ब्रेन हैमरेज से मौत

जिम में वर्कआउट के दौरान 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई. यह घटना अंबालवायल इलाके में सोमवार रात हुई. घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान को कसरत के दौरान अचानक गिरते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement
यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है. यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है.

aajtak.in

  • वायनाड (केरल),
  • 19 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST

केरल के वायनाड जिले में जिम में वर्कआउट के दौरान 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई. यह घटना अंबालवायल इलाके में सोमवार रात हुई. मृतक की पहचान सलमान, निवासी कुप्पक्कोली, के रूप में हुई है. घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान को कसरत के दौरान अचानक गिरते हुए देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: जिम में 270 किलो की रॉड गिरने से टूटी गर्दन, नेशनल गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट महिला पावरलिफ्टर की मौत

Advertisement

घटना के तुरंत बाद सलमान को अंबालवायल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में हालत बिगड़ने पर उन्हें कोझिकोड के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां वह वेंटिलेटर पर थे. बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मौत का कारण ब्रेन हैमरेज बताया जा रहा है.

जिम में 270 किलो की रॉड गिरने से टूटी गर्दन
दूसरी ओर राजस्थान के बीकानेर में एक खौफनाक हादसा हुआ. जिम में पावरलिफ्टिंग की प्रैक्टिस करते समय नेशनल खिलाड़ी यष्टिका आचार्य की दर्दनाक मौत हो गई. यष्टिका ने गर्दन पर 270 किलो का वजन उठाया था. इस दौरान अचानक हाथ स्लिप होने से उनका संतुलन बिगड़ गया और वजन उनकी गर्दन पर गिर गया. वजन गिरने से उनकी गर्दन टूट गई. हादसे के बाद यष्टिका को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

कैसे हुआ हादसा? 
राजस्थान के बीकानेर के नत्थूसर गेट पर बड़ा गणेश मंदिर के पास ही द पावर हेडक्टर जिम में बीकानेर की नेशनल महिला पावर लिफ्टर यष्टिका आचार्य 17 वर्षीय जिम में प्रैक्टिस कर रही थीं. उन्होंने गर्दन पर 270 किलो की रॉड पर वजन उठाया था. इस दौरान गर्दन पर रोड गिरने से यष्टिका की मौत हो गई. जिम में उनके साथ प्रेक्टिस करने वाले अन्य खिलाड़ियों ने बताया कि यष्टिका रोज की तरह कोच की मौजूदगी में प्रैक्टिस कर रही थीं.

प्रैक्टिस के समय हाथ स्लिप होने से अचानक संतुलन बिगड़ा और 270 किलो वजनी रोड यष्टिका की गर्दन पर गिर गया. इस दौरान तेज झटका लगा. यष्टिका के पीछे खड़ा कोच भी तेज झटका लगने से पीछे जाकर गिरा. हादसे के बाद यष्टिका बेहोश हो गईं. उन्हें जिम में ही फर्स्ट-ऐड देने की कोशिश की गई. वहां मौजूद खिलाड़ी उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement