'100 करोड़ की वसूली' पर संसद से सड़क तक बवाल, सुशील मोदी ने की राज्यसभा में चर्चा की मांग

महाराष्ट्र के सियासी संग्राम की गूंज दिल्ली में सड़क से संसद तक भरपूर सुनाई पड़ रही है. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार खुलकर अनिल देशमुख के समर्थन में आ गए हैं. वहीं, बीजेपी पूरे मामले में हंगामा कर रही है.

Advertisement
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (फाइल फोटो) महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST
  • परमबीर सिंह के दावों पर संसद में हंगामा
  • NCP-शिवसेना ने किया अनिल देशमुख का समर्थन

महाराष्ट्र के सियासी संग्राम की गूंज दिल्ली में सड़क से संसद तक भरपूर सुनाई पड़ रही है. संसद में मामला उठा लेकिन सियासत की सूरत में धमकी और चेतावनी जैसे शब्द दिखाई देने लगे. निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने शिवसेना सांसद से धमकी का आरोप लगाकर हड़कंप मचा दिया.

शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने इन आरोपों को हवा में तो उड़ा दिया, लेकिन आज भी हंगामे के आसार हैं तो उधर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार, महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के बचाव में लगे हैं. तमाम दस्तावेजों के साथ साथ खड़े हैं लेकिन बीजेपी का पूछना है कि 15 तारीख को मंत्रीजी कहां थे.

Advertisement

LIVE Updates
10:23 AM:
बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने राज्यसभा में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के दावों पर चर्चा की मांग की है.

अनिल देशमुख के समर्थन में पवार और शिवसेना
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार खुलकर अनिल देशमुख के समर्थन में आ गए हैं. शरद पवार ने प्रेस कॉफ्रेंस कर कहा कि महाराष्ट्र के गृहमंत्री के इस्तीफे का सवाल नहीं. वहीं शिवसेना भी अनिल देशमुख के बचाव में उतर आई है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि अगर मंत्री इस्तीफा देते रहेंगे तो सरकार कैसे चलेगी.

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे परमबीर सिंह
इस बीच मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है, जिस पर 26 मार्च को सुनवाई हो सकती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement