महाराष्ट्र: हाउसिंग अथॉरिटी की फर्जी वेबसाइट बनाकर बुक कर रहे थे 30-30 लाख में फ्लैट, 2 पकड़े गए

हाल ही में, MHADA ने पुलिस को इस घोटाले की जानकारी दी, जिसके बाद गिरफ्तारियां हुईं और भारतीय न्याय संहिता (BNS) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई.

Advertisement
साइबर क्राइम (प्रतीकात्मक तस्वीर/Meta AI) साइबर क्राइम (प्रतीकात्मक तस्वीर/Meta AI)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 19 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की साइबर क्राइम यूनिट ने महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण के पोर्टल (MHAD) की फर्जी वेबसाइट का भंडाफोड़ किया है. आरोपी ओरिजिनल वेबसाइट की नकल करके वेबसाइट बनाए और सरकारी आवास योजना के तहत फ्लैट मुहैया कराने के बहाने लोगों को ठगना शुरू कर दिया. एजेंसी के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

आरोपियों में से एक कल्पेश सेवक ने वेबसाइट बनाई और उसका साथी अमोल पटेल ने कथित तौर पर खुद को MHADA ऑफिसर बताकर पीड़ितों को ऐसे फ्लैट्स के लिए 30 लाख रुपये देने का झांसा दिया, जो जमीन पर हैं ही नहीं. उन्होंने बताया कि सेवक को मुंबई के माहिम इलाके से और पटेल को पालघर जिले के नालासोपारा से पकड़ा गया है.

पेमेंट के लिए ऑनलाइन लिंक

फर्जी वेबसाइट mhada.org यूजर्स को ऑनलाइन लिंक के जरिए भुगतान करने के लिए डिजाइन की गई थी, जिससे गुमराह किया जा सके. MHADA की ऑफिशियल वेबसाइट http://mhada.gov.in है. MHADA, एक सांविधिक आवास प्राधिकरण और महाराष्ट्र सरकार की एक नोडल एजेंसी है, जो राज्य में किफायती हाउसिंग उपलब्ध कराती है.

हाल ही में, MHADA ने पुलिस को इस घोटाले की जानकारी दी, जिसके बाद गिरफ्तारियां हुईं और भारतीय न्याय संहिता (BNS) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Cyber Crime: 30 दिन में 4 करोड़ 45 लाख रुपये की ठगी, 21 साल का आरोपी गिरफ्तार

आरोपी फर्जी वेबसाइट के जरिए जानकारी हासिल करने के बाद MHADA हाउसिंग स्कीम के तहत फ्लैट की तलाश कर रहे उम्मीदवारों से संपर्क करते थे. अधिकारी ने कहा, "वे आवेदकों से कहते थे कि गोरेगांव इलाके में 30 लाख रुपये में एक फ्लैट बिक्री के लिए उपलब्ध है और उन्हें डमी वेबसाइट पर दिए गए ऑनलाइन लिंक के जरिए पेमेंट करने के लिए कहा."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement