महाकुंभ का 'महाट्रैफिक', सैटेलाइट तस्वीरों में देखें माघ पूर्णिमा से पहले प्रयागराज में कैसा था हाल

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 8 फरवरी, शनिवार को प्रयागराज में 1.22 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया, जबकि अगले दिन 1.47 करोड़ लोग संगम पहुंचे. हालांकि, 10 फरवरी, सोमवार से स्थिति में सुधार देखने को मिला, जब 99.8 लाख लोग महाकुंभ पहुंचे। यह अब तक का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन माना जा रहा है.

Advertisement
महाकुंभ के कारण प्रयागराज में जुटी है भीड़ महाकुंभ के कारण प्रयागराज में जुटी है भीड़

अंकित कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

पिछले सप्ताह प्रयागराज शहर और वहां जाने वाले कई राजमार्गों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जब श्रद्धालु महाकुंभ में संगम में पवित्र स्नान करने पहुंचे. इंडिया टुडे को अमेरिकी टेक्नोलॉजी फर्म मैक्सर से मिली सैटेलाइट तस्वीरों में जबरदस्त ट्रैफिक जाम की भयावह स्थिति नजर आई है.

Satellite image ©2025 Maxar Technologies. Annotation India Today

6 फरवरी को ली गई सैटेलाइट तस्वीरों में प्रयागराज की कई सड़कों पर गाड़ियों और बसों की लंबी कतारें देखी गईं. हजारों लोग अपने वाहनों में फंसे रहे, क्योंकि शहर और राष्ट्रीय राजमार्गों पर जाम कई किलोमीटर तक फैला रहा. रिपोर्टों के अनुसार, कई लोगों को पीने का पानी और अन्य जरूरी सुविधाएं मिलने में परेशानी हुई.

Advertisement
Satellite image ©2025 Maxar Technologies. Annotation India Today

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 8 फरवरी, शनिवार को प्रयागराज में 1.22 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया, जबकि अगले दिन 1.47 करोड़ लोग संगम पहुंचे. हालांकि, 10 फरवरी, सोमवार से स्थिति में सुधार देखने को मिला, जब 99.8 लाख लोग महाकुंभ पहुंचे. यह अब तक का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन माना जा रहा है.

Satellite image ©2025 Maxar Technologies. Annotation India Today


महाकुंभ के पुलिस डीआईजी वैभव कृष्ण ने इस अचानक बढ़ी भीड़ का कारण बताते हुए कहा कि आम जनता में यह धारणा थी कि तीन अमृत स्नान के बाद भीड़ कम हो जाएगी, जिससे बड़ी संख्या में लोग एक साथ संगम पहुंचने लगे. उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने कहा कि सप्ताहांत पर अचानक भीड़ बढ़ने से राज्य सरकार की तैयारियों की कड़ी परीक्षा हुई.
योगी सरकार ने कहा था कि पूरे महाकुंभ के दौरान 40-45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, महाकुंभ के पहले महीने में ही यह संख्या 44 करोड़ के पार पहुंच चुकी है (11 फरवरी तक).

Advertisement
Satellite image ©2025 Maxar Technologies. Annotation India Today

सैटेलाइट तस्वीरों से यह भी पता चला है कि 29 जनवरी को हुई भगदड़ वाले दिन कुंभ क्षेत्र के संगम नोज पर जो क्लियरिंग बनाई गई थी, उसे अब हटा दिया गया है. कई लोगों ने अखाड़ों के सदस्यों के लिए बनाए गए इस विशेष मार्ग को भगदड़ का कारण बताया था, जिसमें कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement