'Louvre Museum में था मैजिकल माहौल...', पीएम मोदी के फ्रांस दौरे पर बोलीं कोयल पुरी

पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा लौवर संग्रहालय में रात्रि भोज के साथ संपन्न हुई. इस कार्यक्रम में कुछ गणमान्य लोगों के अलावा एक्ट्रेस कोयल पुरी भी मौजूद रहीं. उन्होंने कहा कि फ्रांस में भारतीयों को ज्यादा सम्मान मिल रहा है. भारतीय दूतावास यहां काम करने वाले भारतीयों को सबसे आगे रहा है. मुझे यहां भारतीय होने पर गर्व महसूस हो रहा है.

Advertisement
अभिनेत्री कोयल पुरी (फाइल फोटो) अभिनेत्री कोयल पुरी (फाइल फोटो)

गौरव सावंत

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय फ्रांस दौरे के बाद अबूधाबी पहुंच गए हैं. शुक्रवार को पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस यानी बैस्टिल दिवस परेड में बतौर मुख्य अतिथि भी शामिल हुए. पीएम मोदी की यात्रा लौवर संग्रहालय में रात्रि भोज के साथ संपन्न हुई. इस कार्यक्रम में कुछ गणमान्य लोगों के अलावा एक्ट्रेस कोयल पुरी मौजूद रहीं और उन्होंने पीएम मोदी और फ्रांस की प्रथम महिला ब्रिगिट मैक्रों के साथ बातचीत के अपने अनुभव साझा किए.

Advertisement

दुनिया में बज रहा भारतीयों का डंका, ये गर्व की बात
पुरी ने डिनर के मुख्य आकर्षणों के बारे में भी बात की और बताया कि डिनर में खाना पूरी तरह शाकाहारी था. फ्रांस में भारतीयों को मिल रहे सम्मान पर कोयल पुरी ने कहा, 'फ्रांस में भारतीयों को ज्यादा सम्मान मिल रहा है. भारतीय दूतावास यहां काम करने वाले भारतीयों को सबसे आगे रहा है. मुझे यहां भारतीय होने पर गर्व महसूस हो रहा है. दुनिया में आज भारत का डंका बज रहा है जो हर भारतीय के लिए गर्व की बात है.'

फ्रांस में भारतीयों को मिल रहा सम्मान
पुरी ने बताया कि फ्रांस की प्रथम महिला ने मुझसे कहा, 'एलिसी पैलेस में भारतीय सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.जब भी यह सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा तो मैं उसका हिस्सा बनूंगी. यह अद्भुत समाचार होगा.' कोयल पुरी ने बताया कि आज फ्रांस में भारतीयों को बहुत सम्मान मिल रहा है. यहां की टॉप कंपनियों के शीर्ष पदों पर भारतीय लोग हैं. उन्होंने बताया, 'यहां लोग फ्रांस से ही नहीं, बल्कि अन्य जगहों से भी आए. आज यहां लक्ष्मी मित्तल, डेनॉन के सीएफओ विक्रम अग्रवाल, शैनेल की ग्लोबल सीईओ लीना नायर जैसे दिग्गज मौजूद थे. यह क्षण हम सबके लिए गर्व की बात है.'

Advertisement

मैजिकल था अंदर का माहौल
म्यूजियम के अंदर कैसा माहौल था और वहां क्या हुआ, इस सवाल का जवाब देते हुए कोयल पुरी ने बताया, 'यह मैजिकल था. पूरा म्यूजियम आम जनता के लिए बंद था. चुनिंदा लोग वहां आमंत्रित थे, जिनमें मैं भी शामिल थी. वहां रेड कार्पेट पर आर्मी बैंड परफॉर्म कर रहा था. ऐसा माहौल था कि आप राष्ट्रपति मैक्रों और पीएम मोदी के साथ वॉक कर सकते हैं, सेल्फी ले सकते हैं. यहां अंदर किसी तरह की सिक्योरिटी नहीं थी.'

फ्रांस में हो रहे हैं कई लीडर्स प्रोग्राम
पुरी ने बताया कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति की पत्नी ने उन्हें इस बात के लिए आश्वस्त किया है कि आने वाले दिनों में भारत और फ्रांस के सांस्कृतिक रिश्तों को और मजबूत किया जाएगा. इस समय फ्रांस में मौजूद भारत का दूतावास भारतीयों को आगे बढ़ाने के लिए पेरिस और बाकी शहरों में कई कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. सॉफ्ट डिप्लोमेसी के जरिए भी भारतीयों को आगे बढ़ा रहा है. इससे यहां रहने वाले भारतीय एक-दूसरे के संपर्क में आ रहे हैं जो बहुत अच्छी बात है. यहां कई लीडर्स प्रोगाम कई चैंबर्स प्रोगाम हो रहे हैं.'

कोयल पुरी ने कहा, 'मुझे यहां एक भारतीय के रूप में फख्र है. फ्रांस में केवल भारतीय खान-पान ही नहीं, बल्कि भारतीय परिधान, फैशन, बिजनेस मूवमेंट को भी सराहा जा रहा है. अब सास्कृतिक संबंधों को आगे बढ़ाने की बारी है.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement