चेन्नई एयर शो हादसे के बाद सबक! कल तांबरम में होने वाली वायुसेना दिवस परेड के लिए सिर्फ 900 लोगों को न्योता

IAF ने कहा कि जगह की कमी के चलते सिर्फ उन्हीं अतिथियों को प्रवेश दिया जाएगा, जिन्हें विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा. साथ ही कहा कि एयरफोर्स कल तांबरम बेस पर 92वां वायुसेना दिवस मना रही है. सूत्रों के अनुसार इस कार्यक्रम में दर्शकों की संख्या 900 तक सीमित कर दी गई है.

Advertisement
चेन्नई एयर शो के बाद हुए हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी (फोटो- पीटीआई) चेन्नई एयर शो के बाद हुए हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी (फोटो- पीटीआई)

शिवानी शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

चेन्नई के मरीना बीच पर रविवार को इंडियन एयरफोर्स द्वारा एयर शो का आयोजन किया गया था, इसे देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग जुटे थे, लेकिन एयर शो के बाद डिहाइड्रेशन की वजह से 5 लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद भारतीय वायुसेना (IAF) ने साफ कर दिया है कि कल (मंगलवार) तांबरम बेस पर वायुसेना दिवस परेड का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए एयर शो के पास मान्य नहीं होंगे. जगह की कमी के कारण लोगों की एंट्री को लिमिटेड कर दिया गया है. 

Advertisement

IAF ने कहा कि जगह की कमी के चलते सिर्फ उन्हीं अतिथियों को प्रवेश दिया जाएगा, जिन्हें विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा. साथ ही कहा कि एयरफोर्स कल तांबरम बेस पर 92वां वायुसेना दिवस मना रही है. सूत्रों के अनुसार इस कार्यक्रम में दर्शकों की संख्या 900 तक सीमित कर दी गई है. 

बता दें कि मरीना बीच पर इंडियन एयरफोर्स के एयर शो के बाद रविवार को डिहाईड्रेशन के कारण 5 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 100 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले में तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यम के अनुसार गर्मी के कारण पांच लोगों की मौत हो गई थी. मरीना बीच के पास लगभग 100 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से सात का इलाज चल रहा है और 93 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि एयर शो के दौरान लोग लगभग तीन घंटे तक चिलचिलाती धूप में खड़े रहे और उनमें से कई ने गर्मी से बचने के लिए छाते पकड़ रखे थे. हालांकि एयर शो सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच आयोजित किया गया था, लेकिन अधिकांश लोग कम से कम एक घंटे पहले ही कार्यक्रम स्थल पर एकत्र हो गए थे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement