महासचिव पद से हटाए गए कुणाल घोष, पार्टी की विचारधारा से अलग बयानबाजी पर TMC ने की कार्रवाई

कुणाल घोष ने कहा कि, 'मैंने महीनों पहले ही पार्टी को लिख दिया था कि मैं जीएस और स्पीकर के पद पर बने नहीं रहना चाहता. बावजूद इसके पार्टी ने मुझे जिम्मेदारी दी. यदि कोई क्विज़ मास्टर कहता है कि मुझे हटा दिया गया है, तो मैं उससे पूछता हूं कि मैंने पहले ही पद छोड़ने के लिए कहा था. मुझे कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है लेकिन मुझे इसकी ज़रूरत नहीं है.

Advertisement
टीएमसी ने कुणाल घोष को महासचिव पद से हटाया टीएमसी ने कुणाल घोष को महासचिव पद से हटाया

सूर्याग्नि रॉय

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST

टीएमसी ने कुणाल घोष को राज्य संगठन महासचिव पद से हटा दिया है. पार्टी लाइन से अलग विचारधारा व्यक्त करने को लेकर उनपर ये कार्रवाई हुई है. पार्टी ने एक विज्ञप्ति जारी कर इस बारे में जानकारी दी है. टीएमसी की ओर से कहा गया है कि, कुणाल घोष ऐसे विचार व्यक्त कर रहे हैं जो पार्टी के विचारों से मेल नहीं खाते. यह स्पष्ट करना जरूरी है कि ये उनकी निजी राय है, और इसके लिए पार्टी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए.

Advertisement

मुख्यालय से जारी बयानों को ही पार्टी के ऑफिशियल बयान मानना चाहिए. घोष को पहले पार्टी प्रवक्ता की भूमिका से मुक्त कर दिया गया था, अब उन्हें प्रदेश संगठन महासचिव के पद से हटा दिया गया है. हम सभी मीडिया आउटलेट्स से आग्रह करते हैं कि उनके विचारों को पार्टी के विचारों के साथ न मिलाएं, क्योंकि ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

मैंने पहले ही छोड़ दिया था पदः कुणाल घोष
कुणाल घोष ने कहा कि, 'मैंने महीनों पहले ही पार्टी को लिख दिया था कि मैं जीएस और स्पीकर के पद पर बने नहीं रहना चाहता. बावजूद इसके पार्टी ने मुझे जिम्मेदारी दी. यदि कोई क्विज़ मास्टर कहता है कि मुझे हटा दिया गया है, तो मैं उससे पूछता हूं कि मैंने पहले ही पद छोड़ने के लिए कहा था. मुझे कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है लेकिन मुझे इसकी ज़रूरत नहीं है, मैंने पहले ही पार्टी से मुझे मेरे पद से मुक्त करने के लिए कह दिया है. मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं. मैंने किसी के बारे में कुछ नहीं कहा है.'
 

Advertisement

पहले ही दे चुके थे इस्तीफा
बता दें कि, तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने मार्च में ही पार्टी के प्रवक्ता और प्रदेश महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने अपने आधिकारिक X हैंडल से किए एक पोस्ट में लिखा था, 'मैं टीएमसी का प्रदेश महासचिव और प्रवक्ता नहीं रहना चाहता. मैं सिस्टम में मिसफिट हूं. मैं पार्टी कार्यकर्ता बनकर रहना पसंद करूंगा. कृपया दलबदल की अफवाहों पर ध्यान दें'. उन्होंने X पर अपना बायो भी बदल लिया था और पार्टी का नाम हटाकर खुद को सिर्फ पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता बताया था.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement