कुमार विश्वास ने फिर की PM Modi की तारीफ, BJP से राज्यसभा जाने के सवाल पर दिया ये जवाब

मशहूर कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) को क्या भारतीय जनता पार्टी (BJP) राज्यसभा (Rajya Sabha) भेज सकती है, ये सवाल जब कुमार विश्वास से किया गया तो उन्होंने सीधे तौर पर इनकार नहीं किया. दरअसल, यूपी से राज्य सभा की 10 सीटें खाली हो रही हैं. इनमें 7 सीटें बीजेपी के खाते में, जबकि तीन सीटें सपा के खाते में जाएंगी.

Advertisement
Kumar Vishwash. Kumar Vishwash.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

बीते दिनों से ऐसी खबरें आईं कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) जाने माने कवि कुमार विश्वास को राज्यसभा (Rajya sabha) भेज सकती है. जब इस बारे में कुमार विश्वास (Kumar Vishwash) से पूछा गया तो वे पीएम मोदी (PM Modi) के कसीदे पढ़ते नजर आए. बातचीत के दौरान कुमार विश्वास ने इनकार भी नहीं किया कि वे राज्यसभा जा रहे हैं या नहीं.

Advertisement

कुमार विश्वास (Kumar Vishwash) ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मोदी जी एक बहुत अच्छे वक्ता हैं. गुजरात से होने के बाद भी उनकी हिंदी भाषा पर पकड़ काफी अच्छी है. वो जैसे अपना विषय रखते हैं, वो अद्भुत है. अगर कोई अच्छी हिंदी बोलता है तो मेरे कानों को सुख प्राप्त होता है.

जहां तक राम मंदिर का प्रश्न है, साढ़े पांच सौ वर्षों का एक स्वर्ण पल का कार्य पूरा हुआ है. हम सब लोग सौभाग्यशाली हैं कि हम उस समय में पैदा हुए कि जब भगवान के घर के द्वार की दो ईंट सीधी रखने के योग्य हो सके. अद्भुत माहौल था. मेरे इस शरीर का भी सौभाग्य है. मैं स्वयं वहां उपस्थित था. अनुभव आजीवन रहेगा.

इस दौरान कुमार विश्वास से सवाल किया गया कि क्या कुमार विश्वास आने वाले दिनों में राज्यसभा जाएंगे. इसके जवाब में कुमार विश्वास ने सिर्फ इतना कहा कि आज मैं राम कथा के लिए आया हूं. आप सभी को आमंत्रित करता हूं. धन्यवाद.

Advertisement

राज्यसभा की सात सीटों के लिए यूपी बीजेपी ने तैयार किया है पैनल

दरअसल, राज्यसभा की 7 सीटों के लिए यूपी बीजेपी ने 35 नामों का पैनल तैयार किया है. इस पैनल ने तेज तर्रार नेता सुधांशु त्रिवेदी को दोबारा राज्यसभा भेजने के प्रस्ताव पर चर्चा की है. इसी के साथ कहा जा रहा है कि कुमार विश्वास के नाम पर भी चर्चा की गई है. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

सोमवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक हुई थी, इसमें उत्तर प्रदेश से राज्यसभा भेजे जाने वाले नामों पर चर्चा हुई. कुमार विश्वास को गाजियाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने की भी चर्चा उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में चल रही है.

यूपी से राज्यसभा की दस सीटें हो रही हैं खाली

बता दें कि उत्तर प्रदेश से 10 राज्य सभा की सीटें खाली हो रही है, जिसमें से सात सीटें बीजेपी के खाते में हैं, जबकि तीन सीटें समाजवादी पार्टी के खाते में जाएंगी, माना जा रहा है कि 7 सीटें बीजेपी की और दो समाजवादी पार्टी को निश्चित मिलनी हैं. तीसरी सीट भी समाजवादी पार्टी ही जीत सकती है, लेकिन तीसरी सीट को लेकर बीजेपी चाहे तो लड़ाई लड़ सकती है यानी कि अपना आठवां उम्मीदवार उतार सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement