कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने की मुलाकात, बताई ये वजह

18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून को शुरू होगा, जिसके दौरान निचले सदन के नए सदस्य शपथ लेंगे और अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 जून को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी और अगले पांच वर्षों के लिए नई सरकार के रोडमैप की रूपरेखा पेश करेंगी.

Advertisement
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से की मुलाकात केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से की मुलाकात

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:06 PM IST

नई लोकसभा के पहले सत्र से एक सप्ताह पहले रविवार को संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. रिजिजू ने कांग्रेस प्रमुख के 10, राजाजी मार्ग स्थित आवास पर खड़गे से मुलाकात की, उन्होंने इसे शिष्टाचार भेंट बताया है.

पिछले सप्ताह मंत्रालय का कार्यभार संभालते हुए रिजिजू ने कहा था कि संख्या बल के आधार पर सरकार या विपक्ष को एक-दूसरे को नीचा दिखाने की कोई जरूरत नहीं है और उन्होंने जोर देकर कहा कि वह संसद के सुचारू कामकाज के लिए सभी तक पहुंचेंगे. 

Advertisement

केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "एक्स" पर लिखा, "राज्यसभा में अपोजिशन के नेता और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ मेरी शिष्टाचार मुलाकात हुई. उन्होंने मेरे साथ अपने जीवन के कई मूल्यवान अनुभव साझा किए. हम सभी मिलकर देश के लिए काम करेंगे."

लोकसभा का पहला सत्र 24 जून को 
18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून को शुरू होगा, जिसके दौरान निचले सदन के नए सदस्य शपथ लेंगे और अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 जून को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी और अगले पांच वर्षों के लिए नई सरकार के रोडमैप की रूपरेखा पेश करेंगी.

सत्र का समापन 3 जुलाई को होगा. सत्र के पहले तीन दिनों में नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे और निचले सदन के अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. केंद्रीय बजट पेश करने के लिए जुलाई के तीसरे सप्ताह में संसद के दोनों सदनों के फिर से बुलाने की उम्मीद है.

Advertisement

स्पीकर पद के लिए खींचतान जारी
उधर दूसरी ओर, पीएम मोदी की सरकार के गठन के बाद अब आखिरी स्टेप लोकसभा स्पीकर के पद का चयन होना है. लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए 26 जून को चुनाव होगा. लेकिन चुनाव से पहले अध्यक्ष पद के लिए खींचतान जैसी स्थिति है. रविवार को इसी के मद्देनजर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर NDA नेताओं की बैठक हुई है. उधर, कांग्रेस ने मांग करते हुए कहा कि अगर उन्हें डिप्टी स्पीकर का पद मिलता है तो वह अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार नहीं उतारेंगे. सूत्रों ने बताया कि अगर कांग्रेस को यह पद नहीं मिलता है तो वह स्पीकर पद के लिए अपना उम्मीदवार उतार सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement