J&K: किरेन रिजिजू और उनकी टीम ने बचाई दो लोगों की जान, नदी में गिर गया था वाहन

जम्मू-कश्मीर से लद्दाख जा रहे केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और उनकी टीम ने नदी में गिरे दो लोगों की जान बचाई. बताया जा रहा कि ये वाहन उनके काफिले के आगे चल रहा था जो अचानक नियंत्रण खो बैठा और नीचे नदी में गिर गया था.

Advertisement
नदी में फंसे लोगों से बात करते केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू. (Photo: X@KirenRijiju) नदी में फंसे लोगों से बात करते केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू. (Photo: X@KirenRijiju)

पीयूष मिश्रा

  • जम्मू-कश्मीर,
  • 26 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और उनकी टीम ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में एक साहसिक कार्य करते हुए दो लोगों की जान बचाई, जब उनकी गाड़ी सड़क से फिसलकर नदी में जा गिरी. ये घटना उस वक्त हुई, जब रिजिजू का काफिला कारगिल की ओर जा रहा था.

अधिकारियों के अनुसार, ये हादसा तब हुआ, जब रिजिजू का काफिला कारगिल की ओर बढ़ रहा था. उनके काफिले के ठीक आगे चल रही एक गाड़ी पहाड़ी रास्ते पर नियंत्रण खो बैठी और नदी में जा गिरी. हादसे को देखते ही रिजिजू और उनकी टीम के सदस्य तुरंत हरकत में आए और मौके पर पहुंचकर दोनों यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है.

Advertisement

इस घटना के बाद केंद्रीय मंत्री ने अपनी सोनमर्ग के रास्ते लद्दाख की यात्रा के कुछ पल साझा किए. उन्होंने गंदरबल और कारगिल प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि मैं गंदरबल और कारगिल दोनों प्रशासनों का आभारी हूं. सोनमर्ग के वरिष्ठ गाइड मोहम्मद सिदिक मीर और अन्य दोस्तों का शानदार साथ के लिए धन्यवाद.

रिजिजू ने सोनमर्ग में अपने ठहराव को यादगार पल करार देते हुए कश्मीर इलाके में हो रहे बदलावों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, 'आम लोगों का असली विकास अब हो रहा है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement