केरल में RSS को बड़ा झटका, मंदिरों में शाखाएं लगाने पर रोक, त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड का आदेश  

केरल में RSS को एक बार फिर बड़ा झटका मिला. यहां त्रावणकोर देवासम बोर्ड ने एक सख्त सर्कुलर जारी केरल के मंदिरों में RSS की गतिविधियों पर रोक लगा दी है. बोर्ड ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे इस आदेश का पालन करें. बोर्ड ने 18 मई को यह सर्कुलर जारी किया था.

Advertisement
त्रावणकोर देवासम बोर्ड ने RSS के खिलाफ जारी किया सर्कुलर (फाइल फोटो) त्रावणकोर देवासम बोर्ड ने RSS के खिलाफ जारी किया सर्कुलर (फाइल फोटो)

शिबिमोल

  • तिरुवनन्तपुरम,
  • 23 मई 2023,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

केरल में मंदिरों का संचालन करने वाले त्रावणकोर देवास्वम बोर्ड (TDB) ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के खिलाफ एक सर्कुलर जारी कर दिया है. आदेश के तहत आरएसएस अब मंदिर परिसर में सामूहिक अभ्यास और अन्य गतिविधियों को नहीं चला सकेगा. अब नए सर्कुलर में कहा गया है कि इसका सख्ती से पालन किया जाए और जो अधिकारी इसका पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के मुताबिक बोर्ड 1200 से ज्यादा मंदिरों का प्रबंधन करता है.

Advertisement

त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड ने सबसे पहले 30 मार्च, 2021 को एक आदेश जारी किया था कि मंदिर परिसर का उपयोग मंदिर के अनुष्ठानों और त्योहारों के अलावा किसी अन्य उद्देश्य के लिए नहीं किया जाना चाहिए.

टीडीबी ने 2016 में एक सर्कुलर जारी कर आरएसएस द्वारा मंदिर परिसरों में सभी प्रकार के हथियारों के प्रशिक्षण पर प्रतिबंध लगा दिया था. 2016 में, तत्कालीन देवस्वोम मंत्री कडकम्पल्ली सुरेंद्रन ने आरोप लगाया था कि आरएसएस केरल में मंदिरों को हथियारों के भंडार में बदलने की कोशिश कर रहा है. सरकार को इस संबंध में बड़ी संख्या में शिकायतें मिल रही थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement