केरलः दो मेडिकल स्टूडेंट के 'डांस' को क्यों दिया जा रहा है सांप्रदायिक रंग?

केरल के दो मेडिकल स्टूडेंस का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो को लाखों व्यूज मिले थे. लेकिन अब इसको सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement
दोनों का वीडियो 23 मार्च को वायरल हुआ था. (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट) दोनों का वीडियो 23 मार्च को वायरल हुआ था. (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)

गोपी उन्नीथन

  • थ्रिसूर,
  • 10 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST
  • 23 मार्च को वायरल हुआ था वीडियो
  • लड़का-लड़की दोनों अलग समुदाय के
  • वीडियो को सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ. ये वीडियो था दो मेडिकल स्टूडेंट्स का, जो केरल के एक कॉलेज में पढ़ाई करते हैं. इन दोनों का 30 सेकंड का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दोनों डांस करते नजर आ रहे थे. इस वीडियो को काफी पसंद भी किया गया और इस पर लाखों व्यूज भी आए. लेकिन अब इस पूरे डांस वीडियो को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश भी की जाने लगी है. ऐसा इसलिए क्योंकि डांस वीडियो में दिख रहे लड़का और लड़की और दोनों अलग-अलग समुदाय के हैं. 

Advertisement

इस वीडियो में नजर आ रही लड़की का नाम जानकी ओमकुमार है और लड़के का नाम नवीन के रज्जाक है. दोनों थ्रिसूर मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करते हैं. जानकी तीसरे और नवीन 5वें वर्ष के छात्र हैं. इन दोनों का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें वो रसपूतिन गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद अब इस पर विवाद भी खड़ा हो गया है. 

दरअसल, कुछ लोग इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं. एक फेसबुक यूजर कृष्णा राज ने फेसबुक पर लिखा, "थ्रिसूर मेडिकल कॉलेज के दो स्टूडेंट्स का डांस वीडियो वायरल रहा है. स्टूडेंट्स का नाम जानकी ओमकुमार और नवीन के रज्जाक है. मुझे तो यहां गड़बड़ लग रही है. जानकी के माता-पिता थोड़ा सतर्क हो जाएं, तो बेहतर होगा."

Advertisement

कृष्णा राज की फेसबुक पोस्ट के बाद कुछ लोग इसके विरोध में हैं, तो कुछ ऐसे भी हैं, जो इसका समर्थन कर रहे हैं. केआर इंदिरा नाम के यूजर ने लिखा, "ये वीडियो लड़के की तरफ से शूट किया गया और उसी ने इसे वायरल किया. ये सब पहले से प्लान था." 

वहीं, इस पूरे मामले पर विवाद खड़ा होते देख कॉलेज स्टूडेंट्स यूनियन दोनों के समर्थन में आ गई है. स्टूडेंट्स यूनियन ने उसी गाने पर एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें कई सारे स्टूडेंट्स दिख रहे हैं. इस वीडियो को #resisthate हैशटैग के साथ शेयर किया गया है और लिखा है, "अगर आपने नफरत फैलाने की योजना बनाई है, तो हमने भी इसका विरोध करने का फैसला लिया है."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement