कोठी में तहखाना, गुप्त दरवाजे, महंगी विदेशी शराब... 500 करोड़ की ठगी करने वाला जालसाज ऐसे चढ़ा मंगलुरु पुलिस के हत्थे

मंगलुरु पुलिस ने करोड़ों रुपये की ठगी के आरोप में जपनमोगारू निवासी रोहन सलदान्हा को आधी रात की छापेमारी में गिरफ्तार किया है. सलदान्हा पर फर्जी लोन और जमीन सौदों के नाम पर देशभर के कारोबारियों से 50 लाख से 4 करोड़ तक वसूलने का आरोप है. उसकी हवेली में छिपे तहखाने, गुप्त दरवाजे, दुर्लभ पौधे और महंगे विदेशी शराब का जखीरा मिला है.

Advertisement
लोन और जमीन के झूठे वादों से ठगता था बिजनेसमैन रोहन सलदान्हा (Photo: India Today) लोन और जमीन के झूठे वादों से ठगता था बिजनेसमैन रोहन सलदान्हा (Photo: India Today)

सगाय राज

  • मंगलुरु,
  • 18 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

कर्नाटक की मंगलुरु पुलिस को बीती रात बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने रोहन सलदान्हा नाम के जालसाज को गिरफ्तार किया है. उसपर आरोप है कि वह फर्जी लोन और जमीन सौदों के नाम पर लोगों से 50 लाख रुपये से लेकर चार करोड़ रुपये की ठगी किया करता था.

रोहन सलदान्हा जपनमोगारू का निवासी है. पुलिस कमिश्नर सुधीर कुमार रेड्डी और असिस्टेंट कमिश्नर रविश नायक की टीम ने आधी रात छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया है. उसके आलीशान हवेली में छिपे तहखाने, गुप्त दरवाजे, दुर्लभ पौधे और महंगी विदेशी शराबों का जखीरा मिला है. जिसे देख पुलिस भी चौंक गई. 

Advertisement

पुलिस को साथ में ही 40 करोड़ के बैंक के ट्रांजैक्शन मिले हैं. ये ट्रांजैक्शन महज तीन महीने में किए गए हैं. उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस अन्य पीड़ितों से सामने आने की अपील कर रही है. पुलिस अब मनी लॉन्ड्रिंग जैसी बड़ी धोखाधड़ी से भी संबंधों की जांच कर रही है. 

रोहन सलदान्हा के बंगले के अंदर मिली महंगी विदेशी शराब की कई बोतलें (Photo: India Today)

यह भी पढ़ें: शेयर ट्रेडिंग, फर्जी बैंककर्मी और रेंटल फ्रॉड... लखनऊ में साइबर जालसाजों ने 3 लोगों से ठगे 20 लाख रुपये

कैसे करता था ठगी?

पुलिस के अनुसार, रोहन सलदान्हा पहले लोगों को 500 करोड़ तक के लोन और मुनाफे वाले प्रोजेक्ट्स का लालच देता था. इसके लिए वह 50 लाख रुपये से लेकर चार करोड़ रुपये की एडवांस फ़ीस वसूलता था, जैसे ही उसे फीस मिल जाती वह फ़रार हो जाता.

Advertisement

लोगों से बचने के लिए अपनाता था ये चलाकी

रोहन अपने बंगले में बने गुप्त रास्तों और छिपे दरवाजों की मदद से आसानी से लोगों से बच निकलता था. उसने अपने बेडरूम की दीवार में दरवाजे छिपाकर तहखानों और सीक्रेट रास्तों का जाल बिछा रखा था. 

उसका बंगला बाहर से सामान्य सा दिखने वाला था. लेकिन, उसके अंदर हाईटेक चीजें उपलब्ध थीं. पुलिस का तो ये भी कहना है कि ये बंगाल सोची समझी रणनीति के तहत बनाया गया था. ताकि जब भी कभी परिस्थिति अनुकूल न हो तो वो गुप्त रास्तों से फरार हो जाए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement