कर्नाटक की मंगलुरु पुलिस को बीती रात बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने रोहन सलदान्हा नाम के जालसाज को गिरफ्तार किया है. उसपर आरोप है कि वह फर्जी लोन और जमीन सौदों के नाम पर लोगों से 50 लाख रुपये से लेकर चार करोड़ रुपये की ठगी किया करता था.
रोहन सलदान्हा जपनमोगारू का निवासी है. पुलिस कमिश्नर सुधीर कुमार रेड्डी और असिस्टेंट कमिश्नर रविश नायक की टीम ने आधी रात छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया है. उसके आलीशान हवेली में छिपे तहखाने, गुप्त दरवाजे, दुर्लभ पौधे और महंगी विदेशी शराबों का जखीरा मिला है. जिसे देख पुलिस भी चौंक गई.
पुलिस को साथ में ही 40 करोड़ के बैंक के ट्रांजैक्शन मिले हैं. ये ट्रांजैक्शन महज तीन महीने में किए गए हैं. उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस अन्य पीड़ितों से सामने आने की अपील कर रही है. पुलिस अब मनी लॉन्ड्रिंग जैसी बड़ी धोखाधड़ी से भी संबंधों की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: शेयर ट्रेडिंग, फर्जी बैंककर्मी और रेंटल फ्रॉड... लखनऊ में साइबर जालसाजों ने 3 लोगों से ठगे 20 लाख रुपये
कैसे करता था ठगी?
पुलिस के अनुसार, रोहन सलदान्हा पहले लोगों को 500 करोड़ तक के लोन और मुनाफे वाले प्रोजेक्ट्स का लालच देता था. इसके लिए वह 50 लाख रुपये से लेकर चार करोड़ रुपये की एडवांस फ़ीस वसूलता था, जैसे ही उसे फीस मिल जाती वह फ़रार हो जाता.
लोगों से बचने के लिए अपनाता था ये चलाकी
रोहन अपने बंगले में बने गुप्त रास्तों और छिपे दरवाजों की मदद से आसानी से लोगों से बच निकलता था. उसने अपने बेडरूम की दीवार में दरवाजे छिपाकर तहखानों और सीक्रेट रास्तों का जाल बिछा रखा था.
उसका बंगला बाहर से सामान्य सा दिखने वाला था. लेकिन, उसके अंदर हाईटेक चीजें उपलब्ध थीं. पुलिस का तो ये भी कहना है कि ये बंगाल सोची समझी रणनीति के तहत बनाया गया था. ताकि जब भी कभी परिस्थिति अनुकूल न हो तो वो गुप्त रास्तों से फरार हो जाए.
सगाय राज