महिला ने अवैध संबंध छिपाने के लिए पति, बच्चों और सास को खाने में दिया जहर, 11 साल पहले हुई थी शादी

आरोपी महिला चैत्रा की शादी गजेंद्र से 11 साल पहले हुई थी और उनके 2 बच्चे हैं, जिनकी उम्र 8 और 10 साल है. महिला का पहले पुनीत नाम के एक व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध था, जिसे परिवार के लोगों के हस्तक्षेप के बाद सुलझा लिया गया था. पिछले एक साल से महिला के शिवू नाम के एक अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध थे.

Advertisement
आरोपी चैत्रा ने अपने पति और बच्चों को मारने के लिए खाने में जहर दे दिया आरोपी चैत्रा ने अपने पति और बच्चों को मारने के लिए खाने में जहर दे दिया

सगाय राज

  • हसन,
  • 10 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

कर्नाटक के हसन जिले के बेलूर तालुक के केरलुरू गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला पर अपने अवैध संबंध छिपाने के लिए अपने पूरे परिवार को ज़हर देकर मारने की कोशिश करने का आरोप है.

जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला चैत्रा की शादी गजेंद्र से 11 साल पहले हुई थी और उनके 2 बच्चे हैं, जिनकी उम्र 8 और 10 साल है. महिला का पहले पुनीत नाम के एक व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध था, जिसे परिवार के लोगों के हस्तक्षेप के बाद सुलझा लिया गया था. पिछले एक साल से महिला के शिवू नाम के एक अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध थे.

Advertisement

पति और परिवार के लोगों द्वारा आपत्ति जताए जाने के डर से चैत्रा ने कथित तौर पर उनके खाने और कॉफी में जहर मिलाकर उन्हें जान से मारने की प्लानिंग की. जानकारी के मुताबिक जहरीला खाना खाने के बाद पति, बच्चे और ससुराल वाले बीमार पड़ गए और पेट में दर्द की शिकायत की.

डॉक्टरों ने शुरू में फूड पॉइजनिंग का संदेह जताया, लेकिन गजेंद्र को शक हुआ कि खाने में कुछ गड़बड़ है, इसलिए उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जांच में पुष्टि हुई कि चैत्रा ने खाने में जहर मिलाया था. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि उसका कथित साथी शिवू फरार है.

हसन की एसपी मोहम्मद सुजीता ने बताया कि 2 जून को गजेंद्र नाम का एक व्यक्ति बेलूर पुलिस स्टेशन आया और अपनी पत्नी चैत्रा और शिवू नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ हत्या के प्रयास की शिकायत दर्ज कराई. गजेंद्र और चित्रा की शादी को 11 साल हो चुके हैं. शिकायत में कहा गया कि चैत्रा के शिवू के साथ अवैध संबंध थे. शिकायत के अनुसार, आरोपी महिला ने अपने पति, ससुर और बच्चों को मारने के प्रयास में खाने में जहर दिया था. शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच चल रही है. जांच के दौरान पता चला कि वह खाने में कई तरह की दवाइयां और पदार्थ मिला रही थी. हम फिलहाल चैत्रा से पूछताछ कर रहे हैं. हमने मामले में शिवू को भी सह-आरोपी बनाया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement