स्टालिन फिर बने DMK के अध्यक्ष, कनिमोझी करुणानिधि को मिली बड़ी जिम्मेदारी

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन को एक बार फिर से द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) पार्टी का अध्यक्ष चुना गया है. एम. के. स्टालिन को रविवार को पार्टी की आम परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से पार्टी अध्यक्ष चुना गया. साथ ही कनिमोझी करुणानिधि को भी पार्टी में उप महासचिव बनाया गया है.

Advertisement
DMK की आम बैठक में फिर से पार्टी अध्यक्ष चुने गए स्टालिन (Photo : PTI) DMK की आम बैठक में फिर से पार्टी अध्यक्ष चुने गए स्टालिन (Photo : PTI)

aajtak.in

  • तमिलनाडु,
  • 09 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन को एक बार फिर से द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) पार्टी का अध्यक्ष चुना गया है. एम. के. स्टालिन को रविवार को पार्टी की आम परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से पार्टी अध्यक्ष चुना गया. स्टालिन के अलावा पार्टी में और भी कई पदों पर नियुक्तियां हुईं. इनमें कनिमोझी करुणानिधि को बड़ी जिम्मेदारी देने की चर्चा हर तरफ हो रही है. 

Advertisement

कनिमोझी को दिया गया ये पद

DMK की जनरल काउंसिल मीटिंग में स्टालिन को पार्टी के शीर्ष पद के लिए निर्विरोध चुना गया है. इसके अलावा दुराई मुरुगन को जनरल सेक्रेटरी और टी. आर. बालू को कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है. साथ ही कनिमोझी करुणानिधि को पार्टी में उप महासचिव बनाया गया है. 

स्टालिन का हुआ जोरदार स्वागत 

एम. के. स्टालिन का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. एम. के. स्टालिन, दुरई मुरुगन और टी.आर. बालू पार्टी के वो नेता हैं जिन्हें लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए चुना गया है. 

पार्टी में कनिमोझी करुणानिधि को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है (Photo : PTI)

करुणानिधि के निधन के बाद से अध्यक्ष हैं स्टालिन
 
गौरतलब है कि साल 2018 में करुणानिधि के निधन के बाद स्टालिन को सर्वसम्मति से पार्टी का अध्यक्ष चुना गया था. इससे पहले वह पार्टी में कोषाध्यक्ष, युवा विंग के सचिव समेत कई पदों पर रह चुके थे. 

Advertisement

उप महासचिव पद पर चुने गए लोगों की सूची

-ए. राजा(A Raja)

-अंधियूर सेल्वाराजी (Andhiyur Selvaraj)

-पोनमुडी (Ponmudi)

-आई पेरियासाम्य (I Periyasamy)

-कनिमोझी करुणानिधि (नव नियुक्त)

'हम सबको हरा सकते हैं'

आई पेरियासाम्य ने इस मौके पर विपक्ष को ललकारते हुए कहा कि वे सोच रहे हैं कि बीजेपी ज्वाइन करेंगे तो एक बड़ा गठबंधन बनाया जाएगा. मैं चुनौती दे रहा हूं कि यदि आप सभी एक साथ शामिल हों, तो भी डीएमके अकेले चुनाव लड़ सकती है और सब को हरा सकती है. मेरी ये चुनौती मात्र मंचीय भाषण नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement