पटना पहुंचकर नड्डा ने की नीतीश कुमार से मुलाकात, जानें- क्या है उनके 2 दिनों के बिहार दौरे का शेड्यूल

पटना पहुंचकर नड्डा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. यह मुलाकात पटना स्थित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर हुई. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई.

Advertisement
जेपी नड्डा जेपी नड्डा

aajtak.in

  • पटना,
  • 06 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा बिहार के दो दिन के दौरे पर हैं. वह शुक्रवार सुबह पटना एयरपोर्ट पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद यह उनका पहला बिहार दौरा है.

पटना पहुंचकर नड्डा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. यह मुलाकात पटना स्थित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर हुई. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई.

Advertisement

ये है नड्डा के बिहार दौरे का कार्यक्रम

नड्डा अपने दो दिनों के बिहार दौरे के दौरान कई अस्पतालों का उद्घाटन करेंगे. वह शुक्रवार को इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (IGIMS) स्थित नेत्र अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वे भागलपुर जाएंगे, जहां 200 बेड के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे. वह वहां से गया जाएंगे, जहां मगध मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे.

क्या है नड्डा का दूसरे दिन का प्लान?

बिहार के दो दिन के दौरे के दूसरे दिन शनिवार को नड्डा सुबह 9 बजे पटना के स्टेट गेस्ट हाउस से पटना साहिब के लिए रवाना होंगे. वह सुबह 9.30 बजे पटना साहिब पहुंचेंगे और वहां से गुरुद्वारे के लिए निकल जाएंगे. वह सुबह 11 बजे PMCH जाएंगे और फिर वहां से पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. 

वह पटना एयरपोर्ट से दरभंगा जाएंगे. वह दरभंगा में निर्माणाधीन नए एम्स का निरीक्षण करेंगे. वह तीन बजे दरभंगा से मुजफ्फरपुर जाएंगे. नड्डा शाम को 5.50 बजे पटना के स्टेट गेस्ट हाउस जाएंगे. वह शाम 7:30 बजे पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. वह बिहार दौरे थके दौरान बीजेपी की प्रदेश कोर कमेटी के सा बैठक भी करेंगे. 

---- समाप्त ----
(इनपुट: शुभम लाल)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement