पश्चिम बंगाल में कोहरा बना काल, स्कूटी सवार परिवार को ट्रक ने मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत

वेस्ट बंगाल के जलपाईगुड़ी में स्कूटी सवार परिवार को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई. जबकि, महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका इलाज जारी है. कोहरे के कारण यह हादसा हुआ.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.

aajtak.in

  • जलपाईगुड़ी,
  • 14 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में दर्दनाक सड़क हादसे ने पिता-पुत्र की जान ले ली. जबकि, मां की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर दसदरगाह की है. जलपाईगुड़ी के मोहित नगर निवासी दीपक दास (36) अपनी पत्नी नीलिमा दास और बेटे धीमान दास (8) के साथ स्कूटी से दसदरगाह आ रहे थे.

इस दौरान घना कोहरा छाया हुआ था. तभी नेशनल हाईवे पार करते समय दृश्यता कम होने के कारण विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी. जिससे स्कूटी सवार तीनों लोग गिर गए. पिता-पुत्र सड़क के बीचों-बीच गिरे जिस कारण पीछे से आ रहे कई वाहनों ने उन्हें कुचल दिया. वहीं, महिला सड़क किनारे गिरी. जिस कारण तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी को जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचाया जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने पिता-पुत्र को मृत घोषित कर दिया. वहीं, मृतक की पत्नी की हालत गंभीर होने की वजह से उसे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया गया है इधर, घटना के बाद जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्कूटी को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की कि हाईवे पर लाइटों को लगाया जाए. ताकि इस तरह के हादसे दोबारा न हों.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement