IRCTC के पैकेज में द्वारका-शिरडी सहित कई जगहों के दर्शन का मौका, 13 दिनों की होगी ट्रिप, जानें डिटेल

IRCTC Tour Package: अगर आप कहीं तीर्थ यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. IRCTC के टूर पैकेज के जरिए आप एक साथ कई जगहों के दर्शन कर  सकते हैं. तो चलिए जानते हैं डिटेल.

Advertisement
IRCTC Tour package IRCTC Tour package

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी ने एक टूर पैकेज लॉन्च किया है. इसमें आपको एक साथ भीमाशंकर, द्वारका, ग्रिश्नेश्वर, महाकालेश्वर, नागेश्वर, ओंकारेश्वर, सोमनाथ, शिरडी, त्र्यंबकेश्वर घूमने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं टूर पैकेज की डिटेल्स.

कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका?
आईआरसीटीसी का ये पैकेज 09 रात और 13 दिनों का होगा. जिसमें आपको अयोध्या, गया, प्रयागराज, पूरी, वाराणसी घूमने का मौका मिलेगा. 

यहां जानें पैकेज डिटेल
इस टूर पैकेज का नाम BHARAT GAURAV DAKSHIN BHARAT YATRA है. जिसमें आपको  एक साथ भीमाशंकर, द्वारका, ग्रिश्नेश्वर, महाकालेश्वर, नागेश्वर, ओंकारेश्वर, सोमनाथ, शिरडी, त्र्यंबकेश्वर मौका मिलेगा. यह टूर पैकेज 5 जनवरी, 2025 के लिए है. आप अपनी सुविधा के अनुसार पैकेज बुक कर सकते हैं.

Advertisement

कितने दिनों की होगी ट्रिप
यह टूर पैकेज 12 रात और 13 दिन के लिए होगी. 

इन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका

  • भीमशंकर,
  • द्वारका,
  • ग्रिशनेश्वर,
  • महाकालेश्वर,
  •  नागेश्वर,
  • ओंकारेश्वर,
  • त्र्यंबकेश्वर,
  • शिरडी ,
  • सोमनाथ

पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च?
इकोनॉमी (स्लीपर) क्लास  पैकेज बुक करने के लिए आपको 24,330 रुपये लगेंगे. इसमें आपके साथ को कोई बच्चा जाता है तो उसके लिए 42,655 रुपये लगेंगे.

यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 15 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 250 रुपये काट कर दिया जाएगा.
पैकेज शुरू होने के 08-14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज कॉस्ट से 25 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 4 से 7 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 50 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप पैकेज शुरू होने के 4 दिन पहले पैकेज टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज कॉस्ट का एक भी रुपया नहीं दिया जाएगा.

Advertisement

किसी भी सहायता के लिए इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल या वॉट्सअप
8595937711
8595937903

इस लिंक से डायरेक्ट कर सकते हैं बुक

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement