दिसंबर में बनाएं पुरी-कोणार्क मंदिर घूमने का प्लान, 6 दिन की होगी ट्रिप, जानें खर्च

IRCTC Tour Package: दिसंबर में अधिकतर लोग अपने परिवार के साथ घूमने का प्लान बनाते हैं. ऐसे में आप कोणार्क-पुरी सस्ते में घूमने के लिए आईआरसीटीसी का टूर पैकेज बुक कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं डिटेल.

Advertisement
IRCTC Tour package IRCTC Tour package

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

IRCTC Tour Package: साल खत्म होने में बस कुछ दिन ही बाकी हैं, ऐसे में आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान जरूर बना रहे होंगे. आप IRCTC के टूर पैकेज के जरिए कोणार्क और पुरी घूम सकते हैं. इस पैकेज में एक साथ कई जगहों की सैर का मौका मिलेगा. तो चलिए जानते हैं कितना आएगा खर्च.

Advertisement

क्यों फेमस है कोणार्क और पुरी?
कोणार्क और पुरी, ओडिशा के दो प्रमुख स्थान, अपनी अद्वितीय सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध हैं. ये दोनों स्थान पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं. कोणार्क सूर्य मंदिर, जिसे 'ब्लैक पैगोडा' के नाम से भी जाना जाता है, अपनी उत्कृष्ट वास्तुकला और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है. इसे 13वीं शताब्दी में राजा नरसिंह देव प्रथम ने बनवाया था. मंदिर सूर्य देव को समर्पित है और इसका अनूठा डिजाइन इसे यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल बनाता है. मंदिर का आकार एक विशाल रथ की तरह है, जिसकी दीवारों को खूबसूरत नक्शों और मूर्तियों से सजाया गया है. यह जगह वास्तुकला प्रेमियों के लिए एक स्वर्ग है और भारत के सांस्कृतिक धरोहर का एक अनमोल रत्न है.

वहीं पुरी, जगन्नाथ मंदिर के लिए विश्व प्रसिद्ध है, जो हिन्दू धर्म के चारधाम यात्रा का एक प्रमुख स्थल है. इस मंदिर परिसर में भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की मूर्तियां स्थापित हैं. यहां हर साल आयोजित होने वाला रथ यात्रा उत्सव यहां के मुख्य आकर्षणों में से एक है, जिसमें लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं.

Advertisement

इसके अलावा, पुरी में समुद्र तट भी है जो अपनी सुनहरी रेत और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. कोणार्क और पुरी न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि ये स्थान अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण भी लोगों को आकर्षित करते हैं. यहां आकर लोग आध्यात्मिकता के साथ-साथ प्राकृतिक सौंदर्य का भी अनुभव कर सकते हैं, जिससे इनकी लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.

यहां जानें ट्रिप डिटेल
IRCTC ने पूरी समत कई जगहों पर घूमने के लिए एक टूर  पैकेज लॉन्च किया है.  इस टूर पैकेज का नाम EXPLORE PURI-KONARK-BHUBANESWAR है.  इस पैकेज में आपके  रहने-खाने और घूमने का भी इंतजाम होगा. तो चलिए आपको बताते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज और कितना आएगा खर्च.

कितने दिनों की होगी ट्रिप?
यह ट्रिप पैकेज 5 रात और 6 दिनों की होगी. इस ट्रिप की शुरुआत कोची से होगी.

कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका?
इस पैकेज में भुवनेश्वर, चिल्का लेक, कोणार्क, पुरी घूमने का मौका मिलेगा.

पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च?
अगर आप सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 63,000 रुपये,  डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 50,800 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 48,100 रुपये लगेंगे. 

यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 21 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 30 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 15  से 21 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर 55 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 08  से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर 80 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप ट्रिप शुरू होने के 8 दिन पहले पैकेज बुक करते हैं तो आपको एक रुपया भी नहीं मिलेगा.

Advertisement

कब शुरू होगी ट्रिप
यह पैकेज की शुरुआत 1 दिसंबर से होगी.

किसी भी सहायता के लिए इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल या वॉट्सअप
8287932064

इस लिंक से डायरेक्ट कर सकते हैं बुक

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement