IRCTC Tour Package: कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है, जिसकी खूबसूरत वादियों में हर साल लाखों लोग घूमने आते हैं. अगर आप भी कश्मीर घूमना चाहते हैं तो आपके लिए IRCTC का टूर पैकेज बेस्ट होगा. तो चलिए जानते हैं पैकेज कैसे बुक कर सकते हैं.
कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका?
आईआरसीटीसी का ये पैकेज 05 रात और 06 दिनों का होगा. जिसमें आपको श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग घूमने का मौका मिलेगा.
यहां जाने पैकेज डिटेल
इस टूर पैकेज का नाम Kashmir heaven on earth है. जिसमें आपको श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग मौका मिलेगा. यह टूर पैकेज 24 सितंबर, 2024 के लिए है.
कितने दिनों की होगी ट्रिप
यह टूर पैकेज 05 रात और 06 दिन के लिए होगी.
पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च?
सिंगल ऑक्यूपेंसी टिकट के लिए आपको 56,500 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 51,700 रुपये, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 50,500 रुपये लगेंगे. ट्रिप में आपके साथ कोई 5-11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए 42,000 रुपये, अगर इस ट्रिप में कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है और आप बच्चे के लिए अलग से बेड नहीं लेते हैं तो आपको 39,500 रुपये लगेंगे.
यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 21 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 30 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 15-21 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज कॉस्ट से 55 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 8 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 80 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप पैकेज शुरू होने के 7 दिन पहले पैकेज टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज कॉस्ट का एक भी रुपया नहीं दिया जाएगा.
किसी भी सहायता के लिए इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल या वॉट्सअप
9003140680
9003140682
इस लिंक से डायरेक्ट कर सकते हैं बुक
aajtak.in