अगर आपको एडवेंचर का शौक है तो आपके बकेट लिस्ट में लद्दाख ( Ladakh Tour Package) जरूर शामिल होगा. कई लोग यहां बाइक से जाते हैं और जो बाइक से नहीं जा पाते वे अपनी कार, कैब या फ्लाइट से जाते हैं. लेकिन अगर आप चाहते हैं कि वहां जाने-आने, ठहरने, खाने की टेंशन न हो तो आपके लिए IRCTC का Magnificent Ladakh पैकेज बेस्ट होगा. ये टूर पैकेज अगस्त के लिए है. तो चलिए आपको बताते हैं पैकेज में आपको क्या-क्या मिलेगा.
6 रात और 7 दिन का होगा पैकेज
IRCTC के इस पैकेज का नाम Magnificent ladakh है. इसमें आपको 6 रात और 7 दिन घूमने का मौका मिलेगा. इस पैकेज में आपको लद्दाख के कई जगहों पर जैसे-लेह, नुबरू, पैंगोंग, टूरटूक घूमने का मौका मिलेगा. ट्रिप की शुरुआत 5 अगस्त, 2024 को होगी. इस ट्रिप की शुरुआत बेंगलुरु से होगी.
जानें कितना आएगा खर्च?
लद्दाख के इस टूर पैकेज को बुक करने के लिए आपको अपनी जेब से 57, 700 रुपये खर्च करने होंगे. इस ट्रिप के लिए आपको फ्लाइट से लाया और ले जाया जाएगा.
नोट कर लें हेल्पलाइन नंबर
ट्रैवल पैकेज से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल, मैसेज या वॉट्सअप मैसेज या कॉल कर सकते हैं.
8595931291
8595931292
यहां से बुक कर सकते हैं ट्रैवल पैकेज
इस ट्रैवल पैकेज को बुक करने के लिए आपको रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाना होगा. पैकेज बुक करने पर आपको फ्लाइट से लेह-लद्दाख ले जाया जाएगा.
लद्दाख से जरूर खरीदें ये चीजें
अगर आप लद्दाख जाते हैं तो वहां से पश्मीना शॉल, स्टोल और अन्य पश्मीना ऊनी कपड़े जरूर खरीदें. लद्दाख के बाजारों में हाथ से बुने हुए खूबसूरत गलीचे, कालीन और शॉल मिलते हैं.
लद्दाख का मुख्य भोजन
लद्दाख में रहने वालों का मुख्य भोजन स्कू और थुकपा (गेहूं के आटे से बना), पावा (सत्तू से बना) और खंबीर (स्थानीय रोटी) है. थुकपा यहां काफी फेमस है.
क्यों फेमस है लद्दाख?
ट्रैवल और एडवेंचर पसंद लोगों के लिए लद्दाख काफी पसंदीदा जगह है. वहां ज्यादातर लोग अपने एडवेंचर के शौक को पूरा करने के लिए बाइक से लंबी ट्रिप करते हैं. हालांकि, लद्दाख में ऑक्सीजन की कमी के कारण वहां जाने वाले लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है. आईआरसीटीसी बेंगलुरु 06 रात और 07 दिनों का टूर पैकेज है, जिसमें आपको शाम वैली, लेह, नुब्रा, तुरतुक और पैंगोंग जैसे जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा.
यहां जानें कितना लगेगा किराया?
इस टूर पैकेज में अगर आप सिंगल शेयरिंग के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 62, 950 रुपये लगेंगे. वहीं, अगर डबल शेयरिंग के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 58, 200 रुपये खर्च होंगे. ट्रिपल शेयरिंग में टिकट बुक करने पर आपको 57,700 रुपये लगेंगे. आपके साथ इस ट्रिप में कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है और आप उसके लिए बेड लेते हैं तो उसके लिए 56, 450 रुपये देने होंगे. वहीं, अगर आपके साथ इस ट्रिप में कोई 2 से 11 साल का कोई बच्चा जाता है और आप उसके लिए अलग से बेड नहीं लेते हैं तो 51,850 रुपये लगेंगे. इस बात का ध्यान रखें कि आपके साथ अगर कोई 2 साल का बच्चा जा रहा है तो उसके लिए भी आपको टिकट चार्ज देना होगा.
नोट- लद्दाख ट्रिप में अगर आपके साथ कोई 5 साल से कम उम्र का बच्चा जाता है तो इसके लिए आपको पहले MBBS डॉक्टर या आरएमपी (रजिस्टर मेडिकल प्रैक्टिशनर) की तरफ से प्रमाणित फिट-टू-ट्रैवल सर्टिफिकेट लेना होगा. इसके अलावा 55 साल से ज्यादा उम्र के यात्रियों के लिए मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र अनिवार्य है. मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र के लिए बुकिंग करते समय फॉर्म डाउनलोड कर लें.
इस लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं मेडिकल सर्टिफिकेट फॉर्म-https://www.irctctourism.com//packagedetails/Medical%20form.pdf
इस लिंक से डायरेक्ट बुक कर सकते हैं टिकट-
https://irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=SBA08
इस लिंक से चेक कर सकते हैं पैकेज डिटेल-
https://irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=SBA08
किसी भी सहायता के लिए नोट कर लें नंबर
Regional Office (Bangalore) -080-43023088, 8595931291
Tourist Information & Facilitation Centre (Bengaluru)-080 - 22960013, 8595931292
Tourist Information & Facilitation Centre (Hubballi)-8595931293.
aajtak.in