Indian Railways: सिंगापुर-मलेशिया घूमने का है प्लान? IRCTC लाया है शानदार पैकेज, जानें डिटेल्स

Singapore-Malaysia Tour Package, Indian Railways: अगर अक्टूबर के महीने में आप कहीं घूमने की सोच रहे हैं तो IRCTC के इस पैकेज के तहत बुकिंग करा सकते हैं. IRCTC आपको सिंगापुर और मलेशिया घूमने का मौका दे रहा है. इस पैकेज में बुकिंग के तहत आपको कोलकाता से फ्लाइट द्वारा मलेशिया और सिंगापुर ले जाया जाएगा.

Advertisement
IRCTC Singapore-Malaysia Tour Package IRCTC Singapore-Malaysia Tour Package

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

IRCTC Singapore-Malaysia Tour Package: विदेश घूमने के इच्छा रखने वाले लोगों के लिए IRCTC एक शानदार पैकेज लेकर आया है. IRCTC के इस पैकेज के तहत आपको सिंगापुर घूमने का मौका मिल रहा है. IRCTC अपने यात्रियों को देश-विदेश घूमने के लिए अलग-अलग पैकेज लेकर आ रहा है. सिंगापुर और मलेशिया घूमने के लिए अगर आप IRCTC के इस पैकेज के तहत बुकिंग करा रहे हैं तो आपके खाने-पीने, रहने का पूरा इंतजाम IRCTC की ओर से किया जाएगा. 

Advertisement

IRCTC Singapore-Malaysia Tour Package:कब होगी पैकेज की शुरुआत
IRCTC के इस पैकेज का नाम SINGAPORE MALAYSIA TOUR EX KOLKATA है. इस पैकेज की शुरुआत 14 अक्टूबर से होगी. अगर आप इस पैकेज के तहत बुकिंग करा रहे हैं तो आपको कोलकाता से फ्लाइट पकड़नी होगी. ये पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है. 

IRCTC Singapore-Malaysia Tour Package: किन-किन जगहों पर मिलेगा घूमने का मौक?
इस एयर पैकेज के तहत आपको कुआलालंपुर और सिंगापुर के अलग-अलग टूरिस्ट स्थानों की सैर करवाई जाएगी. इस दौरान यात्रियों को नाइट सफारी का भी मौका मिलेगा.

IRCTC Singapore-Malaysia Tour Package: कितना होगा खर्च
इस पैकेज के तहत अगर आप अकेले के लिए बुकिंग करा रहे हैं तो आपको 1,12,035 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, अगर आप दो लोगों के लिए बुकिंग करा रहे हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 94,101 रुपये खर्च करने होंगे. तीन लोगों की बुकिंग के लिए आपको प्रति व्यक्ति 83,013 रुपये देने होंगे. 

Advertisement

IRCTC Singapore-Malaysia Tour Package: कोविड गाइडलाइंस का रखा जाएगा ख्याल
इस यात्रा के तहत अगर आप बुकिंग करा रहे हैं तो आपके पास कोरोना वैक्सीनेशन का डबल सर्टिफिकेट होना चाहिए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement