सावन में रेलवे करा रहा 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, बुक करें IRCTC का ये टूर पैकेज, इतना आएगा खर्च

भगवान शंकर के भक्तों के लिए IRCTC सावन में एक शानदार पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज के जरिए आपको एक साथ 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं टूर पैकेज की पूरी डिटेल.

Advertisement
JYOTIRLINGA JYOTIRLINGA

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST

IRCTC Tour Package: इस बार 22 जुलाई से सावन की शुरुआत हो गई है. सावन के पावन महीने में अगर आप 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना चाहते हैं तो आपके लिए IRCTC का सावन स्पेशल टूर पैकेज बेस्ट है. इस पैकेज में आपको एक साथ 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने का मौका मिलेगा.

तो चलिए जानते हैं पैकेज डिटेल
इस टूर पैकेज का नाम 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा सावन स्पेशल है. यह टूर 9 रात और 10 दिनों की होगी. IRCTC के इस टूर पैकेज में आपको सुबह का नाश्ता, दिन का लंच और रात का डिनर दिया जाएगा. इस पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा.

Advertisement

कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका?

  • महाकालेश्वर
  • ओमकारेश्वर
  • त्रिमकेश्वर
  • भीमेश्वर
  • गृहणेश्वर
  • पारिल बाजीनाथ
  • मल्लिकाअर्जुण ज्योतिर्लिंग

पैकेज बुक करने के लिए कितना आएगा खर्च
IRCTC के इस टूर पैकेज को बुक करने के लिए आपको 20,900 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, पैकेज के अनुसार, प्राइस अलग-अलग है. अगर आप स्लीपर कोच के लिए पैकेज बुक करते हैं तो आपको 20,900 रुपये खर्च करने होंगे. अगर आप थर्ड AC का टिकट बुक करते हैं तो 34,500 रुपये लगेंगे. वहीं,  2AC का टिकट बुक करने के लिए आपको 48,900 रुपये देने होंगे.

किसी भी जानकारी के लिए इस नंबर पर करें कॉल
9321901849
9321901852

किसी भी जानकारी के लिए इस नंबर पर करें वॉट्सअप
9653661717

कब से शुरू होगी यात्रा?
यह यात्रा 3 अगस्त से शुरू होगी.

बोर्डिंग:- राजकोट - सुरेंद्रनगर - वीरमगाम - साबरमती - नडियाद - आनंद - छायापुरी (वडोदरा) - गोधरा - दाहोद -मेघनगर-रतलाम.

Advertisement

डी-बोर्डिंग:- वापी - सूरत - वडोदरा - आनंद - नडियाद - साबरमती - वीरमगाम - सुरेंद्रनगर - राजकोट.

यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 15 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 250 रुपये काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 8-14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज कॉस्ट से 25 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 4 से 7 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 50 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप पैकेज शुरू होने के 4 दिन पहले पैकेज टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज टिकट का एक रुपया भी नहीं दिया जाएगा. 

बुकिंग और पूछताछ के लिए यहां करें संपर्क

अहमदाबाद क्षेत्रीय कार्यालय
502, 5वीं मंजिल, पेलिकन बिल्डिंग, गुजरात चैंबर
वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, आश्रम रोड, अहमदाबाद

वडोदरा
प्लेटफार्म नंबर 1, वडोदरा रेलवे स्टेशन

राजकोट
प्लेटफार्म नंबर 1, राजकोट रेलवे स्टेशन

सूरत
प्लेटफार्म नंबर 1, सूरत रेलवे स्टेशन

इस ईमेल आईडी पर करें संपर्क:roadi@irctc.com

किसी भी सहायता के लिए यहां करें कॉल
9321901849, 9321901851, 9321901852,
7021090644,7021090612,7021090626,
7021090572,7021090837,7021090498 
8287931627, 8287931728, 8287931718
टेलीफोन: 079-29724433, 079-49190037

यहां क्लिक करके डायरेक्ट कर सकते हैं बुकिंग

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement