Kerala Tour Package: केरल की खूबसूरत जगहों की करें यात्रा, IRCTC लाया ये शानदार पैकेज

Kerala Package: IRCTC समय-समय पर शानदार पैकेज लॉन्च करता रहता है. हाल ही में केरल के लिए पैकेज आया है. इस पैकेज के तहत यात्रियों को कोयंबटूर, मुन्नर, एलेप्पी जैसी जगहों की यात्रा करने का अवसर मिलेगा. IRCTC पैकेज में ब्रेकफास्ट, डिनर और होटल्स आदि जैसी सुविधाओं को शामिल किया गया है.

Advertisement
IRCTC Kerala Tour Package IRCTC Kerala Tour Package

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

Indian Railways: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने केरल के लिए एक नया हवाई टूर पैकेज लॉन्च किया है. यह पैकेज 'देखो अपना देश' के तहत लाया गया है. छह रातों और सात दिनों वाला यह पैकेज यूपी की राजधानी लखनऊ से 15 अक्टूबर से शुरू होगा.  इस पैकेज के तहत यात्रियों को कोयंबटूर, मुन्नर, एलेप्पी जैसी जगहों की यात्रा करने का अवसर मिलेगा. IRCTC पैकेज में ब्रेकफास्ट, डिनर और होटल्स आदि जैसी सुविधाओं को शामिल किया गया है.

Advertisement

वहीं, पैकेज की कीमत की बात करें तो ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए एक शख्स को 47,200 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. डबल ऑक्यूपेंसी वाले के लिए शख्स को 49,900 रुपये देने होंगे और सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए 64,200 रुपये खर्च करने होंगे. पांच से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ आपको 40,550 रुपये देने होंगे और यदि बिना बेड के पैकेज लेते हैं तो फिर आपको 38,100 रुपये खर्च करने होंगे.

यदि आपको केरल की यात्रा करनी है तो फिर इस पैकेज को तुरंत बुक करवाना होगा. यह www.irctctourism.com पर जाकर बुक करवाया जा सकता है. इसके अलावा, आईआरसीटीसी टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर्स, जोनल ऑफिसेस और रीजनल ऑफिसेस से भी इस पैकेज के लिए बुकिंग करवाई जा सकती है.

IRCTC का लद्दाख पैकेज भी लॉन्च
वहीं, IRCTC लद्दाख के लिए भी एक पैकेज लाया है.  IRCTC के उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय लखनऊ द्वारा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और कानपुर से लद्दाख के लिए सितंबर के महीने में शानदार हवाई टूर पैकेज लांच किया जा रहा है. 7 दिन और 8 रातों के इस टूर पैकेज में पर्यटकों को लेह और लद्दाख के तमाम दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. लखनऊ और कानपुर से लद्दाख (वाया नई दिल्ली) भ्रमण के लिए हवाई टूर पैकेज दिनांक 14.09.2022 से 21.09.2022, 21.09.2022 से 28.09.2022 एवं 28.09.2022 से 05.10.2022 तक 07 रात्रि एवं 08 दिन का लॉन्च किया जा रहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement