IRCTC International Tour Package to Bali: टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी वक्त-वक्त पर टूर पैकेज लॉन्च करता है. इन पैकेज के तहत आपको देश-विदेश के अलग-अलग टूरिस्ट स्थानों और धार्मिक स्थलों के दर्शन का मौका मिलता है. इसी कड़ी में अब आईआरसीटीसी आपके लिए बाली का टूर पैकेज लेकर आया है. आपको एयर एशिया की फ्लाइट से बाली ले जाया जाएगा. आइए जानते हैं पैकेज की डिटेल्स.
5 रातों और छह दिनों के इस पैकेज की शुरुआत लखनऊ से 11 अगस्त को होगी. इस पैकेज का नाम है Awesome Bali. बता दें, इस टूर पैकेज के दौरान आपके ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी. 11 अगस्त को आपको लखनऊ से फ्लाइट बोर्ड करनी होगी.
इन स्थानों पर घूमने का मौका
11 अगस्त को आप लखनऊ से फ्लाइट बोर्ड करेंगे. दूसरे दिन आप बाली पहुंचेंगे. इसके बाद, आपको एयरपोर्ट से होटल ले जाया जाएगा. यहां चेक इन करने के बाद आप थोड़ा आराम करेंगे. शाम को आप उलवाता मंदिर में सनसेट का आनंद ले सकेंगे. इसी के साथ आपको केकक नृत्य का लुत्फ उठाने का मौका भी मिलेगा. रात को आप वापस होटल आएंगे और आराम करेंगे.
तीसरे दिन सुबह ब्रेकफास्ट के बाद आप बाली के किंतमनी गांव घूमने जाएंगे. इसके बाद आपको उबुद कॉफी बागान घूमने का मौका मिलेगा. लंच करने के बाद आप रॉयल पैलेस और उबुद पारंपरिक कला बाजार घूमने के लिए जाएंगे. शाम के वक्त आपके पास फ्री टाइम होगा. इस वक्त आप बाली की लोकल मार्केट घूम सकते हैं. वहीं, रात में रुकने की व्यवस्था और डिनर का इंतजाम आईआरसीटीसी द्वारा किया जाएगा.
चौथे दिन सुबह ब्रेकफास्ट के बाद आप जंगल हूपर पास, बाली सफारी और मरीन पार्क का लुत्फ उठा सकेंगे. इस दिन आपके डिनर की व्यवस्था क्रूज पर की जाएगी. डिनर के बाद आपको नाइट स्टे के लिए वापस होटल ले जाया जाएगा.
पांचवे दिन ब्रेकफास्ट के बाद आपको टर्टल कंजर्वेशन आइलैंड ले जाया जाएगा. वहीं, शाम को आप तनाह लोत ले जाया जाएगा. इसके बाद आपके डिनर और रहने की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी.
छठे दिन ब्रेकफास्ट के बाद आपको एयरपोर्ट पर ड्राप किया जाएगा. जहां से आप लखनऊ वापसी की फ्लाइट बोर्ड करेंगे.
जानें कितना होगा किराया?
अगर आप अकेले के लिए बुकिंग करा रहे हैं तो आपको 101400 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, दो और तीन लोगों की बुकिंग पर आपको प्रति व्यक्ति 92700 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, अगर आप ट्रिप के लिए किसी बच्चे (5 से 11 साल) की बुकिंग करा रहे हैं तो बेड सहित बुकिंग के लिए आपको प्रति बच्चा 88000 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, बिना बेड की बुकिंग के लिए आपको प्रति बच्चा (2 से 11 साल) 82600 रुपये खर्च करने होंगे.
कैसे करें बुकिंग
अगर आप इस पैकेज के तहत बुकिंग कराना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं. वहीं, पैकेज से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप 8287930922, 8287930902 पर कॉल कर सकते हैं.
aajtak.in