गर्मियों की छुट्टी में लगातार उत्तर भारत की तरफ जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है. इन परिस्थितियों में उत्तर भारत की तरफ जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. ऐसे में पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग व सुविधा को ध्यान में रखते हुए साबरमती और सुल्तानपुर के बीच स्पेशल ट्रेन विशेष किराए पर चलाने का निर्णय लिया गया है, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े.
ट्रेन की जानकारी
ट्रेन संख्या 09423/09424 साबरमती-सुल्तानपुर-साबरमती स्पेशल (कुल 2 फेरे)
ट्रेन संख्या 09423 साबरमती-सुल्तानपुर स्पेशल 22 अप्रैल, सोमवार को साबरमती से 12:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 02:00 बजे सुल्तानपुर पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 09424 सुल्तानपुर-साबरमती स्पेशल 23 अप्रैल, मंगलवार को सुल्तानपुर से 05:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07:00 बजे साबरमती पहुंचेगी.
इन मार्गों से होकर गुजरेगी ट्रेन
मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाड़ा, फालना, मारवाड़ जं, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल और लखनऊ स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में थर्ड एसी, स्लीपर और जनरल श्रेणी के कोच रहेंगे.
बता दें कि ट्रेन संख्या 09423 की बुकिंग 21 अप्रैल को 10.00 बजे से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी. वहीं ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
अतुल तिवारी