रेलवे कर्मचारियों को केंद्र सरकार का 'दिवाली गिफ्ट', 78 दिन के बोनस का ऐलान

दिवाली के मौके पर रेलवे कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिली है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रेलवे कर्मचारियों के लिए 78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस देने की घोषणा की है. रेलवे पर कर्मचारियों को इस बोनस का भुगतान करने के लिए 1832.09 करोड़ रुपये का भार पड़ने वाला है.

Advertisement
indian railways announces bonus for their workers indian railways announces bonus for their workers

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

दिवाली के मौके पर रेलवे अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रेलवे कर्मचारियों के लिए 78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस देने की ऐलान किया है. रेलवे ने 78 दिनों के वेतन के बराबर उत्पादकता से जुड़े बोनस का भुगतान करने का फैसला किया है.

एलिजिबल रेलवे कर्मचारियों को बोनस भुगतान के तौर पर 7000 रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं. 78 दिनों के हिसाब से कर्मचारियों को बोनस राशि के तौर  17,951  रुपये दिया जाएगा. इससे करीब रेलवे के 11 लाख 27 हजार कर्मचारी लाभान्वित होंगे. रेलवे पर इससे 1832.09 करोड़ का भार पड़ सकता है.

Advertisement

पिछले साल भी रेलवे ने दिया था बोनस

रेलवे ने पिछले साल अपने रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस दिया था. एक रेलवे कर्मचारी को 30 दिन के हिसाब से 7000 रुपए बोनस बनता है. ऐसे में 78 दिन का उस कर्मचारी को लगभग 17,951 रुपए बोनस मिलेगा.

बता दें कि कोरोना काल के दौरान रेलवे ने अपने काम से सभी को प्रभावित किया था. कर्मचारियों द्वारा लॉकडाउन अवधि के दौरान भी दुर्गम स्थानों पर आवश्यक वस्तुओं जैसे भोजन, खाद, कोयला और अन्य वस्तुओं की आवाजाही सुनिश्चित की गई थी. इसके अलावा रेलवे अपनी फैसिलिटीज में भी अपडेशन ला रहा है. माना जा रहा है कि इससे भी साल रेलवे की आय में बढ़िया वृद्धि होगी.

कैबिनेट की बैठक में ये फैसले भी लिए गए

सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि अब तक 22 हजार करोड़ की वन टाइम ग्रांट इन तेल कंपनियों को दिया गया है. इसके अलावा  दीनदयाल उपाध्याय पोर्ट को मल्टी पर्पज  पोर्ट बनाने के लिए पोर्ट अथॉरिटी 5 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करेगी. कैबिनेट की बैठक में पीएम डिवाइन योजना को भी मंजूरी दी गई है. इस योजना के लिए कैबिनेट ने 6600 करोड़ रुपए दिए गए हैं. इससे पूर्वोत्तर के क्षेत्रों का भी विकास होगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement