Indian Railways: इस रूट पर चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन, बैजनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को होगी सुविधा

Shravani Mela Special Train: सावन महीने में हर साल श्रद्धालुओं की उमड़ती भीड़ को देखते हुए इंडियन रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाता है. इस सावन में देवघर में स्थित बाबा बैजनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है.

Advertisement
Special Train by Indian Railway Special Train by Indian Railway

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 16 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST
  • 17 जुलाई से 14 अगस्त के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
  • श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन में होंगे कुल 23 कोच

Indian Railway Special Train: तीज-त्योहार पर भक्तजन और  श्रद्धालु मंदिरों में दर्शन करने पहुंचते हैं. सावन का महीना शुरू होते ही ट्रेनों में भक्तजनों की भीड़ उमड़ती दिखाई दे रही है. झारखंड के देवघर में स्थित बाबा बैजनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ हो रही है. ऐसे में तुरंत ट्रेन की सीट फुल होने के कारण हर किसी को सीट टिकट नहीं मिल रही है. हालांकि, इसका हल रेलवे ने निकाल लिया है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग दर्शन कर सकें. बैजनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भारतीय रेलवे श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन में चला रहा है. इसी कड़ी मे श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मोकामा-किउल-सुलतानगंज-भागलपुर के रास्ते दानापुर और साहिबगंज के बीच एक जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल (साप्ताहिक) 03236/03235 ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.

Advertisement

देखें स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग और रूट

गाड़ी संख्या 03236 दानापुर-साहिबगंज श्रावणी मेला स्पेशल 17 जुलाई से 14 अगस्त 2022 तक प्रत्येक रविवार यानी कि 17, 24, 31 जुलाई एवं 07 तथा 14 अगस्त, 2022 को दानापुर से 04.52 बजे खुलकर 13.20 बजे साहिबगंज पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 03235 साहिबगंज-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल 17 जुलाई से 14 अगस्त 2022 तक प्रत्येक रविवार यानी कि 17, 24, 31 जुलाई एवं 07 तथा 14 अगस्त, 2022 को साहिबगंज से दोहपर ढाई बजे खुलकर 23.45 बजे दानापुर पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव:

अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन पना, राजेन्द्रनगर, पटना साहिब, फतुहा, खुसरूपुर, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, हाथीदह, बड़हिया, डुमरी, मनकट्ठा, लक्खीसराय, किउल, कजरा, अभयपुर, धरहरा, जमालपुर, बरियारपुर, सुलतानगंज, अकबरनगर, भागलपुर, घोघा, एकचारी, कहलगांव एवं पीरपैती स्टेशनों पर रूकेगी. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ विजेंद्र कुमार ने बताया कि इस स्पेशल में एस.एल.आर.डी. के 02 तथा साधारण श्रेणी के 20 कोचों एवं एसीचेयर कार के 01 कोच सहित कुल 23 कोच होंगे.

Advertisement

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement