Indian Railways: रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी! बिहार के इन स्टेशनों से पुणे के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें टाइम शेड्यूल

रेल यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने कुछ महत्वपूर्ण ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इसके तहत बिहार के जयनगर से पुणे और दानापुर से पुणे और मुजफ्फरपुर से यशवंतपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी.

Advertisement
Indian Railways Indian Railways

जहांगीर आलम

  • समस्तीपुर,
  • 03 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए समय-समय पर कई फैसले लेता रहता है. इसी कड़ी मेंरेल यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने कुछ महत्वपूर्ण ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इसके तहत बिहार के जयनगर से पुणे और दानापुर से पुणे और मुजफ्फरपुर से यशवंतपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी.

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 05269 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर वन वे स्पेशल दिनांक 04 मार्च 2024 को मुजफ्फरपुर से 15.30 बजे प्रस्थान करेगी तथा हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 06 मार्च 2024 को 19.00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी. इस होली स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, स्लीपर क्लास के 09 तथा साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे. 

Advertisement

इसी तरह गाड़ी संख्या 05279 बरौनी-कोयम्बत्तूर वन वे स्पेशल दिनांक 04 मार्च 2024 को बरौनी से 23.45 बजे प्रस्थान करेगी तथा किउल, झाझा, जसीडीह, चितरंजन, धनबाद, रांची के रास्ते 07 मार्च 2024 को 04.00 बजे कोयम्बत्तूर पहुंचेगी. इस होली स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, स्लीपर क्लास के 13 तथा साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे.

गाड़ी संख्या 05529 जयनगर-पुणे वन वे स्पेशल दिनांक 05 मार्च 2024 को जयनगर से 17.00 बजे प्रस्थान करेगी तथा दरभंगा, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 07 मार्च 2024 को 05.35 बजे पुणे पहुंचेगी. इस होली स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के 20 कोच होंगे.

गाड़ी संख्या 03265 दानापुर-पुणे वन वे स्पेशल दिनांक 04 मार्च 2024 को दानापुर से 21.40 बजे प्रस्थान करेगी तथा आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 06 मार्च 2024 को 04.30 बजे पुणे पहुंचेगी. इस होली स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के 20 कोच होंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement