Indian Railways: महाराष्ट्र को 7वीं वंदे भारत का तोहफा देंगे पीएम मोदी, इन शहरों को होगा फायदा, जानें रूट

पीएम नरेंद्र मोदी आज अयोध्या पहुंच कर देश को 8 नई ट्रेनों की सौगात देंगे. इन ट्रेनों में 6 वंदे भारत ट्रेनें शामिल हैं. इनमें से एक वंदे भारत की सौगात महाराष्ट्र को मिलेगी. जानें इसका रूट.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 30 दिसंबर को महाराष्ट्र को सातवीं वंदे भारत एक्स्प्रेस का तोहफा देने जा रहे हैं. मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वीडियो लिंक के माध्यम से जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम मोदी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम के दौरान इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. 

Advertisement

पीएम मोदी आज शनिवार को अयोध्या पहुंच कर 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इन 8 ट्रेनों में 06 वंदे भारत और दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं. उद्घाटन के दौरान, गाड़ी संख्या 02705 जालना-मुंबई वंदे भारत ट्रेन अस्थायी रूप से मराठवाड़ा शहर से सुबह 11 बजे प्रस्थान करेगी और शाम 6:45 बजे मुंबई पहुंचेगी. 

वंदे भारत में होंगे 8 कोच
8 कोच वाली ये वंदे भारत ट्रेन सीएसएमटी पहुंचने से पहले सुबह 11:55 बजे छत्रपति संभाजीनगर (पूर्व में औरंगाबाद), दोपहर 1:44 बजे मनमाड जंक्शन, दोपहर 2:44 बजे नासिक रोड, शाम 5.06 बजे कल्याण जंक्शन, शाम 5.28 बजे ठाणे और 5.50 पर दादर में रुकेगी. वहीं, 01 जनवरी से ये ट्रेन दोपहर 1:10 बजे सीएसएमटी से चलकर, रात 8:30 बजे जालना पहुंचेगी, जबकि 2 जनवरी से यह जालना से सुबह 5:05 बजे प्रस्थान करेगी और सुबह 11:55 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी. 

Advertisement

इन स्थलों की यात्रा को मिलेगा बढ़ावा
बता दें, सेंट्रल रेलवे ने अभी तक इसके किराय को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. गाड़ी संख्या 02705 जालना-मुंबई वंदे भारत बुधवार को छोड़कर हफ्ते के पूरे दिन पटरियों पर दौड़ेगी. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, नांदेड़ डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) नीति सरकार ने कहा कि यह ट्रेन छत्रपति संभाजीनगर, जालना, नासिक जैसे महत्वपूर्ण शहरों को ठाणे और मुंबई से जोड़ेगी. यह ट्रेन जालना में राजूर गणपति मंदिर,  ग्रिशनेश्वर ज्योतिर्लिंग, अजंता और एलोरा गुफाएं और मनमाड के पास शिरडी जैसे स्थलों की यात्रा को बढ़ावा देगी. 

वंदे भारत में होगा ब्लैक बॉक्स
नीति सरकार ने कहा कि इस ट्रेन में विमान की तरह एक "ब्लैक बॉक्स" है जो ड्राइवर की कैबिन में गतिविधियों को रिकॉर्ड करेगा. उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं सहित किसी भी अप्रिय घटना की जांच के लिए यह ब्लैक बॉक्स महत्वपूर्ण साबित होगा. बता दें, ये वंदे भारत महाराष्ट्र की सातवीं और मुंबई की पांचवी वंदे भारत ट्रेन होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement