Indian Railways : पितृपक्ष में बिहार के पुनपुन और अनुग्रह नारायण घाट पर इन ट्रेनों का होगा ठहराव, देखें ट्रेनों की लिस्ट

Indian Railway: पितृपक्ष मेले के अवसर पर पटना-गया रूट पर पटना के पास स्थित पुनपुन घाट हाल्ट पर 08 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी ठहराव का फैसला किया गया है. नई दिल्ली-गया-हावड़ा रेल रूट पर स्थित अनुग्रह नारायण घाट पर भी 05 जोड़ी पेसेंजर गाड़ियों के अस्थायी ठहराव का फैसला किया गया है.

Advertisement
Indian Railways Indian Railways

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 09 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST

Train Stoppage at Ghat of Bihar Gaya: पितृपक्ष आने वाला है और इस दौरान अपने पितरों को पिंडदान के लिए देश-विदेश से लोग बिहार के गया में पहुंचते हैं. ऐसे में पितृपक्ष के दौरान गया की तरफ से आने जाने वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ होती है.

पितृपक्ष में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए एक तरफ रेलवे ने जहां स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. वहीं, दूसरी तरफ गया के रूट में आने वाले छोटे स्टेशनों पर भी ट्रेनों के ठहराव करने का निर्णय लिया है, ताकि देश के कोने-कोने से ट्रेनों के माध्यम से गया जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो.
 
पितृपक्ष मेले के अवसर पर पटना-गया रूट पर पटना के पास स्थित पुनपुन घाट हाल्ट पर 08 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी ठहराव का फैसला किया गया है. नई दिल्ली-गया-हावड़ा रेल रूट पर स्थित अनुग्रह नारायण घाट पर भी 05 जोड़ी पेसेंजर गाड़ियों के अस्थायी ठहराव का फैसला किया गया है. दो स्टेशनों पर ट्रेनों के दो-दो मिनट का ठहराव दिया गया है.

Advertisement

पितृपक्ष मेले के दौरान श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा दिनांक 09.09.2022 से 25.09.2022 तक पुनपुन घाट हाल्ट स्टेशन पर निम्नलिखित 08 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का दो-दो मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान किया जा रहा है.

1- गाड़ी सं. 18625/18626 पूर्णिया कोर्ट-हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस
2- गाड़ी सं. 18623/18624 इसलामपुर-हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस
3- गाड़ी सं. 13243/13244 पटना-भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, 
4- गाड़ी सं. 13347/13348 पटना-बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस, 
5- गाड़ी सं. 13349/13350 सिंगरौली-पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस
6- गाड़ी सं. 12365/12366 पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस
7- गाड़ी सं. 13329/13330 पटना-धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस
8- गाड़ी सं. 14223/14224 राजगीर-वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस 

इसके साथ ही, दिनांक 09.09.2022 से 25.09.2022 तक अनुग्रह नारायण रोड और चिरैला पौथू के बीच अनुग्रह नारायण घाट पर भी निम्नलिखित 05 जोड़ी  ट्रेनों का दो  मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान किया जा रहा है- 

1- गाड़ी सं. 03383/03384 गया-डीडीयू-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल
2- गाड़ी सं. 03691/03692 गया-डेहरी ऑन सोन-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल
3- गाड़ी सं. 03381/03382 गया-डेहरी ऑन सोन-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल
4- गाड़ी सं. 13305/13306 धनबाद-डेहरी ऑन सोन-धनबाद इंटरसिटी पैसेंजर
5- गाड़ी सं. 13553/13554 आसनसोल-वाराणसी-आसनसोल मेमू एक्सप्रेस 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement