Meghalaya IRCTC Tour Package: भारत के उत्तर पूर्वी इलाके में बसा मेघालय बहुत ही खूबसूरत जगह है. इसकी खूबसूरती की तुलना लोग कई बार स्कॉटलैंड से करते हैं. अगर आप भारत के बेस्ट टूरिस्ट प्लेस घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको एक बार मेघालय जरूर जाना चाहिए. IRCTC मेघालय यात्रा के लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है जिसका नाम है 'जेम्स ऑफ मेघालय' इस टूर पैकेज में यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेंगी. आइए जानते हैं सारी डिटेल्स.
मेघालय घूमने का यह अच्छा मौका है. इस पैकेज की कीमत 28 हजार 250 रुपए है. 5 रात 6 दिन के इस पैकेज में मेघायल के शिलांग, चेरापूंजी, गुवाहटी, मावल्यान्नांग घूम सकते हैं.
यात्रा करने के लिए आप अभी IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं. 21 जनवरी 2023 को कोलकाता से फ्लाइट उड़ान भरकर पहले गुवाहटी एयरपोर्ट पहुंचेगी. यहां एयरपोर्ट से होटल तक पहुंचने की शटल सुविधा रहेगी. अगले दिन सुबह के नाश्ते के बाद आपको गुवाहटी में मां कामाख्य मंदिर घूमने का मौका मिलेगा जिसके बाद यात्रियों को शिलांग ले जाया जाएगा. वहां यात्री डॉन बॉस्को संग्रहालय, लेडी हैदरी पार्क का भ्रमण करेंगें फिर शिलांग में आगमन और होटल में चेक इन करेंगे. यहां रात भर होटल में ठहरने की व्यवस्था IRCTC द्वारा की जाएगी.
पैकेज में शामिल इन जगहों का भ्रमण:
अगले दिन शिलांग से यात्रियों को चेरापुंजी की सैर कराई जाएगी जहां एलिफेंटा वॉटरफॉल, दवान सियाम व्यू पॉइंट, नोह कलिकाई वॉटरफॉल, मवसई गुफाएं, सेवन सिस्टर्स वॉटरफॉल घूमने का मौका मिलेगा. इसके बाद वापसी शिलांग में ही होगी. उसके बाद अगले दिन दावकी और मावल्यान्नांग की यात्रा कराई जाएगी फिर वापसी यानी की ठहरने के व्यव्स्था शिलांग में ही होगी. 5वें दिन शिलांग से यात्री गुवाहटी आएंगे. यहां घूमने के बाद वापसी की कोलकता की फलाइट यहीं से होगी.
जानें कितना होगा किराया
28 हजार के पैकेज में क्या-क्या होगा शामिल:
पैकेज में क्या-क्या शामिल नहीं होगा:
aajtak.in