Meghalaya Tour: मेघालय घूमने का कर रहे प्लान? IRCTC लाया है शानदार पैकेज, चेक करें डिटेल्स

Meghalaya Tour Package: IRCTC मेघायल घूमने का शानदार मौका दे रहा है. जनवरी में शुरू हो रहे इस टूर के लिए आप भी बुकिंग करा सकते हैं. 5 रात 6 दिन के इस टूर पैकेज में आपको IRCTC कई सुविधाएं दे रहा है. आइए जानते हैं बाकी डिटेल्स.

Advertisement
Meghalaya Visit Meghalaya Visit

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

Meghalaya IRCTC Tour Package: भारत के उत्तर पूर्वी इलाके में बसा मेघालय बहुत ही खूबसूरत जगह है. इसकी खूबसूरती की तुलना लोग कई बार स्कॉटलैंड से करते हैं. अगर आप भारत के बेस्ट टूरिस्ट प्लेस घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको एक बार मेघालय जरूर जाना चाहिए. IRCTC मेघालय यात्रा के लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है जिसका नाम है 'जेम्स ऑफ मेघालय' इस टूर पैकेज में यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेंगी. आइए जानते हैं सारी डिटेल्स.

Advertisement

मेघालय घूमने का यह अच्छा मौका है. इस पैकेज की कीमत 28 हजार 250 रुपए है. 5 रात 6 दिन के इस पैकेज में मेघायल के शिलांग, चेरापूंजी, गुवाहटी, मावल्यान्नांग घूम सकते हैं.

यात्रा करने के लिए आप अभी IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं. 21 जनवरी 2023 को कोलकाता से फ्लाइट उड़ान भरकर पहले गुवाहटी एयरपोर्ट पहुंचेगी. यहां एयरपोर्ट से होटल तक पहुंचने की शटल सुविधा रहेगी. अगले दिन सुबह के नाश्ते के बाद आपको गुवाहटी में मां कामाख्य मंदिर घूमने का मौका मिलेगा जिसके बाद यात्रियों को शिलांग ले जाया जाएगा. वहां यात्री डॉन बॉस्को संग्रहालय, लेडी हैदरी पार्क का भ्रमण करेंगें फिर शिलांग में आगमन और होटल में चेक इन करेंगे. यहां रात भर होटल में ठहरने की व्यवस्था IRCTC द्वारा की जाएगी. 

पैकेज में शामिल इन जगहों का भ्रमण:

Advertisement

अगले दिन शिलांग से यात्रियों को चेरापुंजी की सैर कराई जाएगी जहां एलिफेंटा वॉटरफॉल, दवान सियाम व्यू पॉइंट, नोह कलिकाई वॉटरफॉल, मवसई गुफाएं, सेवन सिस्टर्स वॉटरफॉल घूमने का मौका मिलेगा. इसके बाद वापसी शिलांग में ही होगी. उसके बाद अगले दिन दावकी और मावल्यान्नांग की यात्रा कराई जाएगी फिर वापसी यानी की ठहरने के व्यव्स्था शिलांग में ही होगी.  5वें दिन शिलांग से यात्री गुवाहटी आएंगे. यहां घूमने के बाद वापसी की कोलकता की फलाइट यहीं से होगी.

जानें कितना होगा किराया

28 हजार के पैकेज में क्या-क्या होगा शामिल:

  • आने जाने का फ्लाइट का किराया (इकोनॉमी क्लास)
  • गुवाहाटी में 02 रात का आवास.
  • शिलांग में 03 रात का आवास.
  • (5 दिन का नाश्ता + 5 रात का खाना).
  • दर्शनीय स्थल का भ्रमण
  • यात्रा बीमा.
  • लागू जीएसटी.

पैकेज में क्या-क्या शामिल नहीं होगा:

  • दोपहर का भोजन.
  • फ्लाइट में भोजन
  • सभी दर्शनीय स्थलों पर प्रवेश शुल्क और गाइड शुल्क.
  • होटल, टिप्स, बीमा, मिनरल वॉटर, टेलीफोन शुल्क, लॉन्ड्री, रूम हीटर और व्यक्तिगत प्रकृति की सभी वस्तुओं का खर्च IRCTC द्वारा नहीं उठाया जाएगा. 
  • कोई स्टिल / वीडियो कैमरा शुल्क.
  • रास्ते में भोजन.
  • टिप्स और ग्रेच्युटी.
  • अतिरिक्त दर्शनीय स्थलों की यात्रा या वाहन का अतिरिक्त उपयोग.
  • गाइड शुल्क और स्मारक प्रवेश शुल्क, कैमरा शुल्क.


    

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement