यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे ने लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस समेत रद्द कीं कई ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे लगातार कार्य करता रहता है. ऐसे में कई बार रेलवे को ट्रेनें रद्द भी करनी पड़ती हैं. यात्रियों को रद्द हुई ट्रेनों से परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे पहले ही प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट जारी कर देता है. आइए जानते हैं अब किस रूट पर रेलवे ने रद्द कीं ट्रेनें.

Advertisement
Indian Railways (Representational Image) Indian Railways (Representational Image)

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 12 मई 2023,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

List of Cancelled Trains: ट्रेनों को समयबद्ध और सुरक्षित तरीके से चलाने के लिए भारतीय रेलवे लगातार तकनीकी बदलाव करता रहता है. इसी क्रम में उत्तर रेलवे के बनथरा स्टेशन पर अतिरिक्त लूप लाइन और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग की कमीशनिंग का कार्य किया जा रहा है, जिसके परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम हो रहा है. इस कार्य के चलते इस रूट से होकर गुजरने वाली लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस, लखनऊ आनंद विहार एक्सप्रेस और बनारस देहरादून एक्सप्रेस सहित कई गाड़ियों का अस्थायी रूप से निरस्तीकरण, रि-शिड्यूलिंग और नियंत्रण कर चलाए जाने का फैसला किया गया है. 

Advertisement

अगर आप आने वाले कुछ दिनों में इस रूट से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में सफर करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. हम आपको उन सभी ट्रेनों की लिस्ट दे रहे हैं जो इस रूट से होकर गुजरती हैं और नॉन इंटरलॉकिंग और कमीशनिंग कार्य के चलते प्रभावित रहेंगी. इनमें अलग-अलग तारीखों में 14 ट्रेनें कैंसिल रहेंगी जबकि आधा दर्जन ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाया जाएगा. वहीं कई ट्रेनों की रीशेड्यूलिंग भी की जाएगी.

यह ट्रेनें रहेगी कैंसिल
>13 और 14 मई, 2023 लखनऊ जंक्शन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15011 लखनऊ जं.-चंडीगढ़ एक्सप्रेस

>14 और 15 मई, 2023 को चंडीगढ़ से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15012 चंडीगढ़-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 

>14 मई को लखनऊ जंक्शन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12583 लखनऊ जंक्शन-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस

Advertisement

>14 मई को आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12584 आनन्द विहार टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस

>12 से 15 मई तक लखनऊ जंक्शन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22453 लखनऊ जंक्शन-मेरठ सिटी एक्सप्रेस

>13 से 16 मई तक मेरठ सिटी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस 

>13 और 14 मई को बनारस से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15119 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस 

>14 और 15 मई  को देहरादून से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15120 देहरादून-बनारस एक्सप्रेस

>13 और 14 मई को बनारस से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15127 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस

>14 और 15 मई को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15128 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस

>13 से 16 मई तक बनमंखी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 14617 बनमंखी-अमृतसर एक्सप्रेस 

>12 से 14 मई तक अमृतसर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 14618 अमृतसर-बनमंखी एक्सप्रेस 

>14 मई को सहरसा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस 

>13 मई को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस

इन ट्रेनों का होगा रूट डायवर्ट
>सिंगरौली से 09 और 13 मई, 2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15073 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहजहांपुर-पीलीभीत के रास्ते चलाई जाएगी. 

Advertisement

>टनकपुर से 15 मई, 2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15074 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पीलीभीत-शाहजहांपुर के रास्ते चलाई जाएगी. 

>शक्तिनगर से 14 मई, 2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहजहांपुर-पीलीभीत के रास्ते चलाई जाएगी. 

>टनकपुर से 13 और 14 मई, 2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पीलीभीत-शाहजहांपुर के रास्ते चलाई जाएगी. 

>लखनऊ जंक्शन से 12 और 14 मई, 2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15043 लखनऊ जं.-काठगोदाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहजहांपुर-पीलीभीत-भोजीपुरा के रास्ते चलाई जाएगी. 

>काठगोदाम से 13 और 15 मई, 2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15044 काठगोदाम-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भोजीपुरा-पीलीभीत-शाहजहांपुर के रास्ते चलाई जाएगी. 

रि-शिड्यूल कर चलाई जाएंगी यह ट्रेनें
>जम्मूतवी से 13 मई, 2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12588 जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस जम्मूतवी से 240 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी. 

>लालगढ़ से 13 और 14 मई, 2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस लालगढ़ से 180 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी.वहीं दरभंगा से 13 और 14 मई, 2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement