कोहरे ने लगाया ट्रेनों की स्पीड पर ब्रेक, श्रमजीवी एक्सप्रेस- गांधीधाम समेत देरी से चल रहीं ये गाड़ियां

Trains Running Late: देश के ज्यादातर राज्यों में कड़ाके की ठंड के साथ-साथ कोहरे का अटैक भी हो गया है. इसके चलते रेल यातायात प्रभावित हो रहा है. कोहरे ने ट्रेनों की स्पीड पर ब्रेक लगा दिया है. यूपी बिहार की तरफ से चलने वाली दर्जनों ट्रेनें कई कई घंटे की देरी से चल रही हैं. यहां चेक करें देरी से चल रही ट्रेनों की लिस्ट.

Advertisement
List of Trains Running Late (Representational Image) List of Trains Running Late (Representational Image)

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 02 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

IMD Fog Alert, List of Trains Running Late: नए साल की शुरुआत हो चुकी है और नए साल के पहले दिन से ही ठंड और कोहरे का कहर लगातार जारी है. एक तरफ सर्दी के सितम से लोग घरों में दुबकने पर मजबूर हैं और सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ घने कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार थम गई है जिसकी वजह से यूपी बिहार की तरफ से चलने वाली दर्जनों ट्रेनें कई कई घंटे की देरी से चल रही हैं.

Advertisement

दिल्ली हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों मे शामिल पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर गुजरने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस,जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, गांधीधाम कामाख्या एक्सप्रेस, गंगा सतलज एक्सप्रेस, मगध  एक्सप्रेस और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस सहित कई गाड़ियां कई घंटों की देरी से चल रही हैं. हम यहां उन ट्रेनों की जानकारी दे रहे हैं जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्‍शन से गुजरती हैं और कोहरे की वजह से देरी से चल रही हैं.

> नई दिल्ली से चलकर लखनऊ वाराणसी दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और पटना होते हुए राजगीर को जाने वाली गाड़ी संख्या 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस 6 घंटे की देरी से चल रही है.

> अमृतसर से चलकर सियालदह को जाने वाली गाड़ी संख्या 13080 अमृतसर सियालदह जलियांवाला बाग एक्सप्रेस चार घंटे लेट चल रही है.

> गुजरात के गांधीधाम से चलकर असम के कामाख्या तक जाने वाली गाड़ी संख्या 15667 गांधीधाम कामाख्या एक्सप्रेस 3 घंटे की देरी से चल रही है. 

Advertisement

> फिरोजपुर से चलकर लखनऊ वाराणसी दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन गया होते हुए धनबाद को जाने वाली गाड़ी संख्या 13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस 11.30 घंटे की देरी से चल रही है.

> नई दिल्ली से चलकर प्रयागराज दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पटना होते हुए इस्लामपुर को जाने वाली गाड़ी संख्या 20802 मगध एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से चल रही है. 

> नई दिल्ली से चलकर प्रयागराज दीनदयाल उपाध्याय गया होते हुए पुरी को जाने वाली गाड़ी संख्या 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से चल रही है. 

> दिल्ली से चलकर डिब्रूगढ़ को जाने वाली गाड़ी संख्या 15657 ब्रह्मपुत्र मेल 2 घंटे लेट चल रही है. 

> नई दिल्ली से चलकर गुवाहाटी को जाने वाली गाड़ी संख्या 22450 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से चल रही है.

> गाड़ी संख्या 12336 लोकमान्य तिलक भागलपुर एक्सप्रेस दो घंटे देरी से चल रही है. 

> मालदा टाउन से चलकर नई दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या 13483 फरक्का एक्सप्रेस 3 घंटे की देरी से चल रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement