Indian Railway Train Ticket Updates: भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कोविड-19 महामारी के दौरान शुरू की गई सभी स्पेशल ट्रेनों को सामान्य ट्रेनों में बदल दिया है. कोरोना के चलते ट्रेनों को स्पेशल कैटेगरी में शामिल करने से किराया 20% से 30% तक बढ़ गया था. ऐसे में रेलवे के इस फैसले से अब पैसेंजर को कोविड के दौरान लग रहे अतिरिक्त किराए से निजात मिलेगी. लेकिन सीनियर सिटीजन, स्पोर्ट्समैन और छात्रों आदि को कोविड के दौर मिलने वाली रियायतें बहाल होंगी या नहीं ? इसको लेकर रेलयात्री अभी भी पशोपेश में है.
रेलवे की तरफ से कोई स्पष्ट निर्देश नहीं
रेलवे की तरफ से भी अभी तक कोई स्पष्ट निर्देश जारी नहीं हुआ है. जिसके चलते कंफ्यूजन की स्थिति बनी हुई है. दरअसल, देश में कोरोना के तेजी से बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया था. इसके साथ ही भारतीय रेलवे ने कोरोना को देखते हुए पूरे देश में ट्रेनों का परिचालन रोक दिया था. लेकिन बाद में जब कोविड के हालात सुधरने लगे तो भारतीय रेलवे धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन बहाल करना शुरू कर दिया और सभी ट्रेनों के नंबर बदलकर स्पेशल कैटेगरी में कर दिया गया था.
ट्रेनों को स्पेशल कैटेगरी में करने के बाद यात्री किराए में 20 से 30% की बढ़ोतरी हो गई थी. साथ ही रेलवे द्वारा दिए जाने वाली सीनियर सिटीजन सहित सभी रियायतों को भी खत्म कर दिया गया था. हालांकि, बाद में दिव्यांग और रेलवे पास धारकों के लिए कंसेशन की सुविधा बहाल कर दी गई. बाकी कैटेगरी के लोगों के लिए दी जाने वाली रियायतों को अभी तक बहाल नहीं किया गया है.
सभी ट्रेनों को सामान्य श्रेणी में लाने का फैसलाृ
अब जबकि कोविड की दूसरी लहर लगभग पूरी तरह समाप्त हो चुकी है और पूरे देश में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन भी जारी है. जिसको देखते हुए रेलवे कोविड के दौरान स्पेशल नंबर से चलने वाली सभी ट्रेनों को सामान्य श्रेणी में लाने का फैसला किया है. रेलवे के इस फैसले के मुताबिक अब सभी ट्रेनों का नंबर एक बार फिर पहले की तरह हो जाएगा. ट्रेनों का नंबर बदलने के साथ ही यात्री किराए में भी काफी फर्क पड़ेगा और किराया भी पहले की तरह हो जाएगा.
कंसेशन भी होगा बहाल?-
अभी तक जो कंफ्यूजन की स्थिति बनी हुई है वह यह है कि ट्रेनों का नंबर बदलने के साथ सीनियर सिटीजन,स्पोर्ट्स पर्सन आदि को मिलने वाली रियायतें अन्य बहाल होगी या नहीं? जो इस कैटेगरी के लोगों को पहले मिला करती थी. रेलवे सूत्रों के मुताबिक, अभी तक इस तरह की कोई स्पष्ट निर्देश रेलवे द्वारा जारी नहीं किए गए हैं.
प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत
प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों को लेकर भी अभी तक संशय बना हुआ है कि क्या प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत पहले जैसी होगी या नहीं. हालांकि, ट्रेनों का नंबर बदलने के बाद भी कोविड के दौरान लगाई गई कई पाबंदियां अभी भी जारी रहेंगी. जैसे सेकंड क्लास (2S) में यात्रा करने वाले यात्रियों को अभी भी रिजर्वेशन करा कर ही यात्रा करनी होगी. साथ ही साथ एसी कोचेज में अभी भी बेडरोल आदि उपलब्ध नहीं कराया जाएगा. रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि ट्रेनों को स्पेशल के डिग्री से सामान्य केटेगरी में आने के बाद भी पहले से बुक कराए गए टिकटों का किसी भी तरह का डिफरेंस अमाउंट रिफंड नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें -
उदय गुप्ता