ट्रेन में खरीदे समोसे में निकला पीला पेपर, यात्री की शिकायत पर IRCTC ने दिया ये जवाब

IRCTC Pantry News: ट्रेन में IRCTC पैंट्री से खरीदे गए समोमे के अंदर पीले रंग का पेपर निकलने का मामाला सामने आया है. यात्री ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए शिकायत की तो IRCTC ने इस पूरे मामले पर संज्ञान लिया है. बता दें कि समोसे के अंदर पीले पेपर की फोटो पर कई ट्विटर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

Advertisement
Yellow Paper inside Samosa (Pic Credit: Twitter) Yellow Paper inside Samosa (Pic Credit: Twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

मुंबई से लखनऊ ट्रेन में यात्रा कर रहे एक पैसेंजर ने ट्विटर पर समोसे की एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो को शेयर करते हुए व्यक्ति ने बताया कि उसने IRCTC पैंट्री से समोसा खरीदा था, जिसके अंदर एक पीला कागज निकला है. ट्विटर यूजर ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें देखा जा सकता है कि समोसे के अंदर पीले रंग का पेपर नजर आ रहा है. 

Advertisement

पैसेंजर Aji Kumar   ने अपने ट्वीटर हैंडल पर जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक, वो 9 अक्टूबर को गाड़ी संख्या 20291 बांद्रा-लखनऊ ट्रेन से यात्रा कर रहे थे. उस दौरान उन्होंने IRCTC पैंट्री से एक समोसा खरीदा. थोड़ा सा समोसा खाने के बाद उन्हें समोसे के अंदर पीले रंग का कागज दिखाई दिया. Aji Kumar के इस ट्वीट पर IRCTC और रेल सेवा ने संज्ञान लिया. 

IRCTC ने इस ट्वीट का संज्ञान लेते हुए असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है. IRCTC ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर रिट्वीट करते हुए लिखा- कृपया अपना पीएनआर और मोबाइल नंबर डीएम में शेयर करें. समोसे के अंदर निकले पेपर की तस्वीर पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.

एक ट्विटर यूजर ने कहा कि ये पीला पेपर नहीं, गुटखे का रैपर लग रहा है. वहीं, एक ट्विटर यूजर ने IRCTC का मजाक उड़ाते हुए कहा कि IRCTC  इंडियन ट्विस्ट के साथ अपनी खुद की फॉर्च्यून कुकीज़ पेश करने की कोशिश कर रहा है!


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement