Indian Railways: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री सीएम माणिक साहा ने नॉर्थ-ईस्ट में रेलवे की बेहतर सुविधा के लिए दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसमें पहली ट्रेन, गुवाहाटी-कोलकाता-गुवाहाटी का अगरतला तक विस्तार किया गया है और अगरतला-जिरीबाम-अगरतला जन शताब्दी एक्सप्रेस का मणिपुर के खोंगसंग तक विस्तार किया गया. इन दोनों को अगरतला रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. आइये जानते हैं रेलवे की इस पहल से लोगों को क्या फायदा पहुंचेगा.
किन ट्रेनों का हुआ विस्तार
क्या होगा फायदा
क्या हैं मॉडर्न विस्टाडोम LHB कोच
भारतीय रेल ने नए विस्टाडोम कोच (Vistadome coaches) तैयार किए जो कि भारत में अभी तक के सबसे हाईटेक रेलवे कोच हैं. ट्रेन के इन डिब्बों में यात्रियों को बेहद लग्जरी यात्रा का एहसास हो, रेलवे ने इन डिब्बों में इसके लिए खास ख्याल रखा है. साथ ही इसकी रफ्तार भी आपकी यात्रा को रोमांच से भर देगी. विस्टाडोम में शीशे की छत, शीशे की खिड़कियां और 180 डिग्री तक घूमने वाली सीट की सुविधा दी गई है. इस कोच में यात्रियों की सुविधा के लिए वाई-फाई-आधारित यात्री सूचना प्रणाली दी गई है. ऑवजरवेशन लाउंज में बड़ी खिड़की बनाई गई है.
सुरक्षा के लिहाज से खिड़कियों को ग्लास शीट से लेमिनेट किया गया है. विस्टाडोम कोच में एयर-स्प्रिंग सस्पेंशन की भी सुविधा है. सभी सीटों के नीचे मोबाइल को चार्ज करने के लिए प्वाइंट दिए गए हैं. प्रत्येक व्यक्ति के लिए डिजिटल डिस्प्ले और स्पीकर लगाए गए हैं, जिसकी मदद से यात्री अपने मन मुताबिक गानों का लुत्फ उठा सकते हैं या देख सकते हैं. मेट्रो की तरह इन डिब्बों में भी ऑटोमेटिक स्लाइडिंग दरवाजे और जीपीएस सिस्टम लगाए गए हैं. यात्रियों के लिए मिनि पैंट्री, माइक्रोवेब अवन, कॉफी मेकर, वॉटर कूलर, फ्रीज और वॉश बेसिन की सुविधा दी गई है. सभी कोच में सीसीटीवी कैमरे और एफआरपी मॉड्यूलर टॉयलेट्स लगाए गए हैं.
aajtak.in