Indian Railway Extension: मणिपुर के खोंगसांग तक पहुंचा रेलवे, विस्टाडोम कोच से देख सकेंगे पहाड़ों का 360 डिग्री व्यू

भारतीय रेलवे द्वारा गुवाहाटी-कोलकाता-गुवाहाटी ट्रेन का अगरतला तक विस्तार किया गया और अगरतला-जिरीबाम-अगरतला जन शताब्दी एक्सप्रेस का मणिपुर के खोंगसंग तक विस्तार किया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. आइये जानते हैं रेलवे की इस पहल से लोगों को क्या फायदा पहुंचेगा.

Advertisement
Modern Vistadome LHB Coach (File Photo) Modern Vistadome LHB Coach (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

Indian Railways: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री सीएम माणिक साहा ने नॉर्थ-ईस्ट में रेलवे की बेहतर सुविधा के लिए दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसमें पहली ट्रेन, गुवाहाटी-कोलकाता-गुवाहाटी का अगरतला तक विस्तार किया गया है और अगरतला-जिरीबाम-अगरतला जन शताब्दी एक्सप्रेस का मणिपुर के खोंगसंग तक विस्तार किया गया. इन दोनों को अगरतला रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. आइये जानते हैं रेलवे की इस पहल से लोगों को क्या फायदा पहुंचेगा.

Advertisement

किन ट्रेनों का हुआ विस्तार

  • देश के अन्य हिस्सों से अगरतला की कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए रेलवे द्वारा ट्रेन संख्या 02518/02517 (गुवाहाटी-कोलकाता-गुवाहाटी एक्सप्रेस) की सेवा को अगरतला तक बढ़ाने का निर्णय लिया है.
  • इसके अलावा ट्रेन संख्या 12097/12098 को (अगरतला-जिरीबाम-अगरतला जन शताब्दी एक्सप्रेस) का मणिपुर के खोंगसंग तक विस्तार किया गया.
Indian Railway Extension

क्या होगा फायदा

  • ट्रेन संख्या 02518/02517 के विस्तार से अगरतला से कोलकाता के लिए अतिरिक्त कनेक्टिविटी मिलेगी.
  • गुवाहाटी और अगरतला के बीच अंतरराज्यीय सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा
  • असम के बराक वैली जिले के लोगों को सुविधा होगी
  • मणिपुर के खोंगसंग में अबतक रेलवे की कनेक्टिविटी नहीं थी, इस रेल लाइन विस्तार से यहां पहली बार ट्रेन पहुंचेगी. 
  • इसके अलावा ट्रेन में लगे मॉडर्न विस्टाडोम LHB कोच से पहाड़ों का 360 डिग्री व्यू देखा जा सकेगा.

क्या हैं मॉडर्न विस्टाडोम LHB कोच

Advertisement

भारतीय रेल ने नए विस्टाडोम कोच (Vistadome coaches) तैयार किए जो कि भारत में अभी तक के सबसे हाईटेक रेलवे कोच हैं. ट्रेन के इन डिब्बों में यात्रियों को बेहद लग्जरी यात्रा का एहसास हो, रेलवे ने इन डिब्बों में इसके लिए खास ख्याल रखा है. साथ ही इसकी रफ्तार भी आपकी यात्रा को रोमांच से भर देगी. विस्टाडोम में शीशे की छत, शीशे की खिड़कियां और 180 डिग्री तक घूमने वाली सीट की सुविधा दी गई है. इस कोच में यात्रियों की सुविधा के लिए वाई-फाई-आधारित यात्री सूचना प्रणाली दी गई है. ऑवजरवेशन लाउंज में बड़ी खिड़की बनाई गई है.

सुरक्षा के लिहाज से खिड़कियों को ग्लास शीट से लेमिनेट किया गया है. विस्टाडोम कोच में एयर-स्प्रिंग सस्पेंशन की भी सुविधा है. सभी सीटों के नीचे मोबाइल को चार्ज करने के लिए प्वाइंट दिए गए हैं. प्रत्येक व्यक्ति के लिए डिजिटल डिस्प्ले और स्पीकर लगाए गए हैं, जिसकी मदद से यात्री अपने मन मुताबिक गानों का लुत्फ उठा सकते हैं या देख सकते हैं. मेट्रो की तरह इन डिब्बों में भी ऑटोमेटिक स्लाइडिंग दरवाजे और जीपीएस सिस्टम लगाए गए हैं. यात्रियों के लिए मिनि पैंट्री, माइक्रोवेब अवन, कॉफी मेकर, वॉटर कूलर, फ्रीज और वॉश बेसिन की सुविधा दी गई है. सभी कोच में सीसीटीवी कैमरे और एफआरपी मॉड्यूलर टॉयलेट्स लगाए गए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement